विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2012

सचिन को बाधा पहुंचाने पर धोनी ली पर बरसे

सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एससीजी पर त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान सचिन तेंदुलकर के रन आउट होने को लेकर विवाद पैदा हो गया। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस स्टार बल्लेबाज के रास्ते में खड़े होने के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली की कड़ी आलोचना की।

चार साल पहले ‘मंकीगेट कांड’ के लिए मशहूर रहे एससीजी पर भारतीय पारी के सातवें ओवर की वह आखिरी गेंद थी। यह ओवर ली ने किया था। गौतम गंभीर ने एक रन के लिए आवाज लगाई और तेंदुलकर भी दौड़ पड़े लेकिन डेविड वार्नर ने उन्हें रन आउट कर दिया। ली तब उनकी राह में आ गए थे। तेंदुलकर इस तरह से आउट होने से काफी निराश थे। साथ जाहिर था कि ली ने जिस तरह से उनका रास्ता रोका था उससे वह खुश नहीं थे लेकिन अंपायर साइमन टफेल (तब स्क्वायर लेग पर खड़े) और बिली बोडेन ने कुछ देर चर्चा करने के बाद बल्लेबाज के खिलाफ फैसला सुनाया। धोनी ने मैच के संवाददाता सम्मेलन में ली को आड़े हाथों लिया।

धोनी ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को तेंदुलकर के रास्ते में आने की कोई जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं मानता कि आप इस बात को सही करार दे सकते हो कि ली प्वाइंट क्षेत्ररक्षक की तरफ जा रहा था। मैं नहीं मानता कि उसे तब वहां जाने और तेंदुलकर के आगे खड़े होने की जरूरत थी। इसका मतलब था कि तेंदुलकर को लंबा रास्ता तय करना पड़ा। उस रन आउट पर यह मेरा आकलन है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, Sachin Tendulkar, महेंद्र सिंह धोनी, ब्रैट ली