
भारत की चौथे एक-दिवसीय मैच में इंग्लैंड पर नौ विकेट की जीत से महेंद्र सिंह धोनी वन-डे में तो देश के सबसे सफल कप्तान बन ही गए, भारत ने इस जीत के साथ इंग्लैंड पर जीत पाने का अर्द्धशतक भी पूरा कर लिया।
आंकड़ों के लिहाज़ से यह भारत की इंग्लैंड के खिलाफ कुल 50वीं वन-डे जीत भी थी। भारतीय टीम ने वन-डे इंटरनेशनल मैचों में सर्वाधिक 78 बार श्रीलंका को हराया है, जबकि इंग्लैंड के अलावा टीम इंडिया ने पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज़ को भी 50-50 मैचों में पराजित किया है। इनके बाद न्यूजीलैंड की टीम का नंबर आता है, जिन्हें भारत ने 46 एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में हराया है।
जहां तक इंग्लैंड की बात है, तो उसने ऑस्ट्रेलिया के हाथों सर्वाधिक 73 बार हार झेली है, सो, इस लिहाज से भारत अब दूसरे नंबर पर है। विकेटों के लिहाज से देखा जाए, तो भारत की यह इंग्लैंड पर दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने वर्ष 1986 में ओवल के मैदान में इंग्लैंड को नौ विकेट से ही हराया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं