
कोलंबो:
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टी-20 विश्वकप के सुपर-8 चरण में ऑस्ट्रेलिया के हाथों नौ विकेट की शिकस्त के बाद कहा कि उनके बल्लेबाजों ने संभवत: 20 रन कम बनाए, लेकिन विरोधी टीम ने जैसी बल्लेबाजी की, उसे देखते हुए 180 रन का स्कोर भी कम पड़ता।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 140 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने शेन वॉटसन (72) और डेविड वार्नर (63) के बीच पहले विकेट की 133 रन की साझेदारी की मदद से 31 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।
धोनी ने कहा, हमारी शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन हमने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए। 10 ओवर में 70 रन के आसपास का स्कोर अच्छा था, लेकिन हमने संभवत: 20 रन कम बनाए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह की बल्लेबाजी की, उससे 180 रन का स्कोर भी कम पड़ता।
भारतीय कप्तान ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत में ही आई बारिश का विरोधी टीम को फायदा मिला। उन्होंने कहा, हमें गौर करना होगा कि हमने क्या गलतियां कीं और फिर इसमें सुधार करने की कोशिश करनी होगी। हम आगामी मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 140 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने शेन वॉटसन (72) और डेविड वार्नर (63) के बीच पहले विकेट की 133 रन की साझेदारी की मदद से 31 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।
धोनी ने कहा, हमारी शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन हमने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए। 10 ओवर में 70 रन के आसपास का स्कोर अच्छा था, लेकिन हमने संभवत: 20 रन कम बनाए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह की बल्लेबाजी की, उससे 180 रन का स्कोर भी कम पड़ता।
भारतीय कप्तान ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत में ही आई बारिश का विरोधी टीम को फायदा मिला। उन्होंने कहा, हमें गौर करना होगा कि हमने क्या गलतियां कीं और फिर इसमें सुधार करने की कोशिश करनी होगी। हम आगामी मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ICC T20 World Cup, Twenty-20 World Cup Cricket, India Vs Australia, आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्वकप क्रिकेट, टी20 विश्वकप, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, महेंद्र सिंह धोनी, एमएस धोनी, MS Dhoni