Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिल्ली में शुक्रवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के लिए सोमवार को भारत रवाना होने वाले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के उपकप्तान शेन वॉटसन ने कहा कि वह लंबे समय तक टेस्ट मैचों में अपनी टीम को सेवाएं देना चाहते हैं।
वॉटसन ने कहा, "मैं ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में लंबे समय तक बने रहना चाहता हूं। साथ ही मैं चाहता हूं कि मैं अपनी टीम को बड़ी टीमों के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ के अलावा आईसीसी के तहत आयोजित होने वाले टूर्नामेंटों में भी जीत दिलांऊ।"
उन्होंने कहा, " मैंने पिछले कुछ समय में टीम प्रबंधन से काफी चर्चा की। हमने यह विचार-विमर्श किया कि हम एक साथ मिलकर किस तरह से आगे बढ़ेंगे, साथ ही अपनी टीम को शीर्ष पर कैसे लेकर जाएंगे।"
गौरतलब है कि वॉटसन सहित चार अन्य खिलाड़ियों को अनुशासन तोड़ने के कारण तीसरे टेस्ट से ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद पिछले सप्ताह वॉटसन नाराज होकर स्वेदश लौट गए थे। उन्होंने हांलाकि यह कहा था कि वह अपनी गर्भवती पत्नी की देखभाल के लिए स्वदेश लौटे हैं। वॉटसन की पत्नी ने गुरुवार को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था।
वॉटसन जब स्वदेश लौटे थे तो उन्होंने तीसरे टेस्ट से बाहर किए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि वह अपने टेस्ट करियर के बारे में विचार कर रहे हैं।
वॉटसन ने सीए के प्रबंधक पैट हॉवर्ड के उस बयान पर भी नाराजगी जताई थी, जिसमें उन्होंने कहा थी कि वाटसन केवल 'कभी-कभी' ही टीम में एक समर्पित खिलाड़ी के रूप में नजर आते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं