
पिछले कुछ दिनों से चल रही चर्चाओं को अमलीजामा पहनाते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयॉन मोर्गन (Eoin Morgan) ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान तो कर ही दिया, तो वहीं उन्होंने जाते-जाते इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को यह सलाह भी दे डाली की व्हाइट-बॉल फौरमेट में किसे कप्तान बनाना चाहिए. खबरों के अनुसार मोर्गन ने ईसीबी को भेजी अपनी रिपोर्ट में आतिशी विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) को फटाफट क्रिकेट में इंग्लैंड का कप्तान बनाने की सिफारिश की. मोर्गन ने वजह बताते हुए कहा है कि बटलर को ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़ियों से खासा सम्मान हासिल है. मोर्गन की सलाह के अनुरूप ही ज्यादा इंग्लिश लीडिंग मीडिया हाउसो ने अपनी रिपोर्ट में बटलर को अगला कप्तान बताया है. और इस पर ईसीबी की बस मुहर लगना बाकी है.
संन्यास के ऐलान के बाद 35 साल के मोर्गन ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि कप्तानी से बटलर की बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि उनकी अनुपस्थिति में बटलर पहले ही ऐसी भूमिका निभा चुके हैं. और उन्होंने अपनी कप्तानी में उम्दा बल्लेबाजी का परिचय दिया. पूर्व कप्तान ने कहा कि जब भी मैं पहले चोटिल हुया या किसी दौरे पर नहीं गया, तो बटलर ने कप्तानी में अच्छी बल्लेबाजी की. मोर्गन ने कहा कि वह सीधे तौर पर कप्तान बनने के हकदार हैं. पहले यह देखा गया है कि कप्तानी ने बटलर के खेल को बिल्कुल भी प्रभावित नहीं किया है.
When he took charge as captain
— Noor Hafeez Abbasi (@noor_hafeez56) June 27, 2022
England was out of world cup with worst performance in the history
When he retired england is no1 ODI team with a world cup win and 3 highest totals In ODIs
He has been the best captain of England
Eoin Morgan #eoinmorgan #ENGvNZ #Cricket pic.twitter.com/jUanK4XIX6
मोर्गन ने यह भी कहा कि बटलर एक अविश्वसनीय उपकप्तान रहे हैं और उन्हें साथी खिलाड़ियों का सम्मान हासिल है. बटलर मेरी कप्तानी के दौरान एक अविश्वसनीय कप्तान रहे हैं. जब भी उन्हें कप्तानी करने का मौका मिला, तो उन्होंने शानदार नेतृत्व किया. वासत्व में वह बल्ले के साथ खुद को निर्देशित करता है. और वह वर्तमान में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. लेकिन साथ ही वह समूह मे एक लीडर भी है क्योंकि उसे टीम में बहुत ज्यादा सम्मान हासिल है. संन्यास के ऐलान के दौरान 35 साल के मोर्गन ने भविष्य में इंग्लिश टीम में कोच बनने से भी इनकार कर दिया. लेकिन उन्होंने यह जरूर का है कि उनके पास देने के लिए इंग्लिश टीम को कुछ जरूर है. और इस भूमिका को निभाना उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा.
* "केमार रोच ने टेस्ट में रचा इतिहास, कई बड़े दिग्गज गेंदबाजों का रिकॉर्ड टूटा
* 'बाबर आजम ने सरफराज अहमद के खिलाफ की स्पिन गेंदबाजी, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का रहा ऐसा रिएक्शन- Video
* ENG vs IND 5th Test: निर्णायक टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, भारत के खिलाफ 15 प्लेयरों का स्क्वाड तैयार
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं