विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2016

देवधर ट्रॉफी : काम नहीं आई पार्थिव पटेल की शतकीय पारी, भारत 'ए' फाइनल में

देवधर ट्रॉफी : काम नहीं आई पार्थिव पटेल की शतकीय पारी, भारत 'ए' फाइनल में
पार्थिव पटेल की शतकीय पारी भी गुजरात को जीत नहीं दिला सकी (फाइल फोटो)
कानपुर: केदार जाधव ने नाबाद 91 रन की तूफानी पारी खेलकर बुधवार को यहां पार्थिव पटेल के शतकीय प्रयास पर पानी फेरकर भारत 'ए' को विजय हजारे ट्रॉफी चैंपियन गुजरात पर छह विकेट से जीत दिलाकर देवधर ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा दिया, जहां उसका मुकाबला 29 जनवरी को भारत 'बी' से होगा।

परवेज रसूल-अमित मिश्रा को तीन-तीन विकेट
गुजरात के कप्तान पार्थिव ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखा और एक महीने के अंदर दूसरा शतक जमाया। उन्होंने 125 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 119 रन बनाये, लेकिन उनके अलावा गुजरात का कोई भी अन्य बल्लेबाज ऑफ स्पिनर परवेज रसूल ( 47 रन देकर तीन विकेट) और अमित मिश्रा (48 रन देकर तीन विकेट) के आगे नहीं टिक पाया।

केदार जाधव ने खेली 91 रन की पारी
पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले गुजरात ने हालांकि 49.2 ओवरों में 272 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। पार्थिव के बाद दूसरा बड़ा स्कोर दसवें नंबर के बल्लेबाज संतोष शिंदे (28) का था। भारत ए ने 47.2 ओवर में चार विकेट पर 273 रन बनाकर जाीत दर्ज की। जाधव ने केवल 61 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 91 रन की तेजतर्रार पारी खेली। उनके अलावा कप्तान अंबाती रायुडु (75) और सलामी बल्लेबाज फैज फजल (53) ने भी अर्धशतक जमाये। नमन ओझा 26 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (18) प्रभावित नहीं कर पाये। गुजरात के लिये मेहुल पटेल ने 53 रन देकर दो विकेट लिये।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केदार जाधव, देवधर ट्रॉफी, पार्थिव पटेल, भारत ए, Deodhar Trophy, Kedar Jhadav, India ‘A’, Parthiv Patel
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com