विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2022

दिनेश रामदीन ने क्रिकेट को कहा अलविदा, बोले- ये 14 साल एक सपने के सच होने जैसा रहा

उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में  वेस्टइंडीज के लिए 74 टेस्ट, 139 वनडे और 71 टी20 मैचों में क्रमश: 2,898, 2,200 और 636 रन बनाए हैं. 

दिनेश रामदीन  ने क्रिकेट को कहा अलविदा, बोले- ये 14 साल एक सपने के सच होने जैसा रहा
अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में दिनेश रामदीन ने वेस्टइंडीज के लिए 74 टेस्ट, 139 वनडे और 71 टी20 मैच खेले
नई दिल्ली:

आज जहां एक और इंग्लैंड के धांसू ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ( Ben Stokes)  ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी वहीं  दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज ने दिनेश रामदीन (Denesh Ramdin retires from international cricket) ने भी अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.  वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन (Denesh Ramdin) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान इंस्टाग्राम के जरिए किया है.  उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू 2005 में किया था. रामदीन आखिरी बार वेस्टइंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2019 में खेलते नजर आए थे. श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू मैच में उन्होंने 56 रनों की पारी खेली थी.

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए रामदीन (Denesh Ramdin) ने लिखा -"यह बेहद खुशी की बात है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं. पिछले 14 साल यह एक सपने के सच होने जैसा रहा है. मैंने त्रिनिदाद और टोबैगो और वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेलकर अपने बचपन के सपनों को पूरा किया. भले ही मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं, लेकिन मैं प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहा हूं."  उन्होंने आगे लिखा, "मेरे करियर ने मुझे दुनिया को देखने, विभिन्न संस्कृतियों के दोस्त बनाने और अभी भी इस बात की सराहना करने का मौका दिया कि मैं कहां से आया हूं." हालांकि, वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे. 

आपको बता दें  उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में  वेस्टइंडीज के लिए 74 टेस्ट, 139 वनडे और 71 टी20 मैचों में क्रमश: 2,898, 2,200 और 636 रन बनाए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com