विज्ञापन
This Article is From May 23, 2013

दिल्ली पुलिस ने श्रीसंत की जब्त वस्तुओं का ब्योरा मांगा

दिल्ली पुलिस ने श्रीसंत की जब्त वस्तुओं का ब्योरा मांगा
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को मुंबई पुलिस से संपर्क कर श्रीसंत की जब्त वस्तुओं का विवरण प्रदान करने की मांग की।

मुंबई पुलिस ने होटल के उस कमरे से, जहां से पिछले गुरुवार को श्रीसंत को गिरफ्तार किया गया था, उनसे जुड़े कई सामान जब्त किए। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने कहा कि उन्होंने मुंबई पुलिस की अपराध शाखा से श्रीसंत के ठहरने वाले होटल की सीसीटीवी फुटेज का विवरण प्रदान करने की मांग की है।

मुंबई पुलिस को एक लिखित पत्र के जरिये दिल्ली पुलिस ने श्रीसंत से संबंधित कुछ और वस्तुओं के बारे में विवरण उपलब्ध कराने की भी मांग की। होटल के कमरे से जब्त वस्तुओं में श्रीसंत का मोबाइल फोन भी शामिल है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, मुंबई पुलिस, श्रीसंत, स्पॉट फिक्सिंग, Delhi Police, Mumbai Police, Sreesanth, Spot Fixing