
14.5 ओवर (1 रन) एक और अच्छी यॉर्कर सिराज द्वारा| दो बाउंड्री खाने के बाद बेहतरीन वापसी करते हुए| लेग साइड पर खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
14.4 ओवर (1 रन) लेग साइड पर इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
14.3 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री| करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
14.2 ओवर (6 रन) छक्का!! मिस टाइम हुआ था लेकिन इस बल्लेबाज़ में ताक़त इतनी है कि गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा के पार निकल गई वो भी पूरे छह रनों के लिए| ऑफ़ स्टम्प के बाहर से इस गेंद को खीचकर मार दिया जहाँ से छह रन मिल गए|
14.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर एक रन निकाला|
13.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया| दिल्ली को जीत के लिए 36 गेंदों पर 75 रन चाहिए|
13.5 ओवर (0 रन) कदमो का इस्तेमाल करते हुए आगे की ओर आए पंत| गेंद को टर्न होता हुआ देखकर डिफेंड करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद पॉइंट की ओर गई| जहाँ फील्डर मौजूद्म रन नही मिला|
13.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन अपने खाते में डाला|
13.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
13.2 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
13.1 ओवर (0 रन) बैकफुट से बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
12.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हर्शल पटेल का एक और सफल ओवर हुआ समाप्त| इस बार भी बल्लेबाज़ को मिला भागे का साथ| शॉर्टपिच गेंद को पुल मारने गए थे लेकिन ग्लव्स से लगकर फाइन लेग की जगह थर्ड मैन की ओर नो मेंस लैंड में जा गिरी गेंद जहाँ से सिंगल का मौका बन गया| 93/4 दिल्ली|
12.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया जहाँ गैप नहीं मिल पाया|
अब अगले बल्लेबाज़ शिमरॉन हेटमायर होंगे जो कप्तान पन्त का साथ देंगे!!!
12.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक और बार अपनी टीम को ब्रेक थ्रू दिलाते हुए हर्षल पटेल| मार्कस स्टोइनिस 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे| पर्पल कैप होल्डर के हाथ लगी एक और विकेट| दिल्ली को लगता हुआ चौथा झटका| ऑफ स्टंप पर डाली गी फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में खेलने गए| बल्ले पर सही तरह से ऐया नही गेंद और बाहरी किनारा लेकर गई सीधे कीपर के हाथ में जहाँ से एबी डिविलियर्स ने कोई गलती नही करते हुए पकड़ा एक आसान सा कैच| बैंगलोर एक बार फिर से मुकाबले में वापसी करती हुई| 92/4 दिल्ली|
12.3 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|
12.3 ओवर (1 रन) एक और बार लेग स्टम्प की लाइन के बाहर डाली गई गेंद, अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया| महंगा ओवर साबित होता हुआ|
12.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
12.2 ओवर (4 रन) शॉट!!! शानदार कट शॉट चार रन के लिए| बैक टू बैक बाउंड्री!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद को कट किया| पॉइंट और कवर्स फील्डर के बीच से गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रन के लिए| दबाव कुछ कम होगा बल्लेबाजों पर से यहाँ पर| काउंटर अटैक बल्लेबाज़ द्वारा|
12.1 ओवर (4 रन) चौका!!! हर्षल पटेल के खाते में एक और विकेट आते आते रह गई| पैड्स लें पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में पंत ने खेला| हवा में गई गेंद फील्डर पीछे मौजूद तो था लेकिन बाउंड्री लाइन से काफ़ी आगे| अगर वॉशिंगटन सुंदर पीछे रहते तो गेंद सीधे उनके हाथ में जाती| लेकिन ऐसा हुआ नही और वॉशिंगटन सुंदर के ऊपर से गई गेंद एक टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
11.6 ओवर (4 रन) ओह!! एक और चौका!!! इस बार तो नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े पन्त के ऊपर से निकली गेंद| शॉट इतना झन्नाटे दार था कि पन्त भी गिर पड़े| सामने की तरफ गई गेंद जहाँ से चौका मिल गया| 48 गेंद 91 रनों की दरकार|
11.5 ओवर (1 रन) समझदारी के साथ खेलते हुए पन्त| हलके हाथों से गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर टहलाया जहाँ से सिंगल लिया|
11.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
11.3 ओवर (4 रन) चौका!! करारा शॉट सामने की तरफ| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को सामने की तरफ काफी जोर से मारा| लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री पर फील्डर ज़रूर थे लेकिन गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
11.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पैड्स की गेंदों को पन्त ने लेग साइड पर खेला, एक रन मिल गया|
11.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने कवर्स की तरफ खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
10.6 ओवर (1 रन) ओवरपिच गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन निकाला|
10.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|
10.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की ओर खेलकर एक रन लिया|
10.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को पंत ने स्वीप किया शॉर्ट स्क्वायर लेग की ओर| फील्डर वहां मौजूद, रन नही आया|
10.2 ओवर (1 रन) बैकफुट पंच कवर्स की ओर जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
10.1 ओवर (4 रन) चौका!!! मार्कस स्टोइनिस के बल्ले से निकलती हुई बाउंड्री| लेग स्टंप पर डाली गई लेग स्पिन गेंद को फाइन लेग की ओर पैडल स्वीप किया| गैप में गई गेंद जहाँ से मिला चार रन|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (1 रन) यॉर्कर के साथ अपने ओवर की समाप्ति की| दो बाउंड्री खाने के बाद अच्छी वापसी करते हुए दिखे सिराज| इस ओवर से आये 14 रन| 30 गेंदों 61 रनों की दरकार|