
4.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर पृथ्वी ने खेलकर रन लेना चाहा लेकिन ऋषभ पंत ने माना किया|
4.4 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की ओर खेलकर सिंगल लिया|
4.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत के द्वारा आती हुई| फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
4.2 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए बल्लेबाज़, लेकिन गति से बीट हुए और बॉल को पैड्स पर खा बैठे|
4.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
3.6 ओवर (4 रन) शानदार कवर ड्राइव!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल टॉस बॉल| दूर से ही पैर निकालकर गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाया, ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए|
3.5 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
3.4 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर ऋषभ पंत ने पुश करते हुए रन लेने भागे| फील्डर वहां मौजूद जिन्होंने गेंद उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| बॉल स्टंप्स को मिस करती हुई गई सीधे मिड विकेट की ओर| इसी बीच एक रन हो गया|
ऋषभ पंत बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
3.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! स्टीव स्मिथ का एक और फ्लॉप शो जारी| सिराज ने एक बार फिर से किया एक बड़ी मछली का शिकार!! 4 रन बनाकर स्मिथ लौट गए पवेलियन| शानदार आउटस्विंगर से पूरी तरह से बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| मिडिल स्टम्प पर डाली गई गेंद| पड़ने के बड़ा हल्का सा काँटा बदलती हुई बाहर की तरफ निकली| सीधे बल्ले से खेलने गए, गेंद स्विंग हुई और बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर के दस्तानों की ओर प्रस्थान कर गई जहाँ एबी ने पकड़ा एक आसान सा कैच| 28/2 दिल्ली|
3.2 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद को स्मिथ ने कवर्स की तरफ पुश किया जहाँ कोहली ने डाईव लगाते हुए गेंद को रोक दिया|
3.1 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद को पृथ्वी ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
2.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ एक सफ़ल ओवर का हुआ अंत| स्टीव स्मिथ ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद जिसको स्मिथ ने मिड विकेट की दिशा में पुल किया| फील्डर पीछे मौजूद नही| एक टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
2.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| मिड ऑफ फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|
2.4 ओवर (0 रन) बैकफुट से बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
स्टीव स्मिथ बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
2.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! दिल्ली ने 23 के स्कोर पर गंवाया अपना ओरेंज कैप विकेट!! इन फॉर्म बल्लेबाज़ धवन महज़ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| काइल को उनके पहले ही ओवर में मिली एक बड़ी सफलता| फाइन लेग बाउंड्री पर चहल का एक अच्छा कैच| छोटी लेंथ की गेंद वो भी शरीर पर थी| फाइन लेग बाउंड्री की तरफ उसे पुल किया| उछाल से चकमा खाए, ठीक तरह से बल्ले पर आई नहीं गेंद| हवा में गई जहाँ चहल ने सीमा रेखा के ठीक आगे पकड़ा एक आसान सा कैच| 23/1 दिल्ली|
2.2 ओवर (0 रन) स्टेप आउट करते हुए बड़ा शॉट लगाने गए| काइल ने गेंद की लेंथ चेंज कर दी और डिफेंड करने पर मजबूर कर दिया|
2.1 ओवर (0 रन) गुड लेंथ की गेंद को कवर पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
1.6 ओवर (2 रन) दो रनों के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| 12 रन इस ओवर से आये| अपने पहले ओवर में काफी महंगे साबित हुए सिराज| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की तरफ ड्राइव किया जहाँ से दो रनों का मौका बन गया|
1.5 ओवर (4 रन) ओहोहोहो!!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! बैक टू बैक बाउंड्री!! ओवरपिच गेंद, ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास| गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
1.4 ओवर (4 रन) चौका!!! लेग बाई के रूप में आया बाउंड्री| पैड्स पर डाली गई गेंद को पुल करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर कीपर के बाँए ओर से गई गेंद फाइन लेग बाउंड्री के बाहर, जहाँ से मिला चार रन| इसी बीच हुई एलबीडबल्यू की बड़ी अपील लेकिन अम्पायर ने नकारा|
1.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली हुई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर धवन ने एक रन लिया|
1.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पृथ्वी ने पॉइंट की दिशा में गेंद को पुश करते हुए सिंगल लिया|
1.1 ओवर (4 रन) चौका!!! मोहम्मद सिराज का स्वागत शॉ ने बाउंड्री लगाकर किया| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया| गैप में गई गेंद फील्डर बॉल के पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नही रोक सके, मिला चार रन|
दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज गेंदबाज़ी करने आए...
0.6 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ में आती हुई| करारा पुल शॉट, पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
0.5 ओवर (0 रन) स्लोवर बाउंसर!!! अपर कट लगाना चाहते थे धवन लेकिन गेंद की उछाल से चकमा खा गए| हलकी सी कैच की अपील भी हुई जहाँ अम्पायर सहमत नहीं दिखे|
0.4 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
0.3 ओवर (1 रन) अपनी पहली ही गेंद पर धवन का भी का खाता खुला| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद को पॉइंट की तरफ टैप किया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
0.2 ओवर (1 रन) ड्राइव किया एक बार फिर से गेंद को ऑफ़ साइड पर| इस बार गैप मिला जहाँ से एक रन का मौका मिल गया| सिंगल के साथ दिल्ली और पृथ्वी दोनों का खाता खुला|
0.1 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| गैप नहीं मिल पाया| हवा काफी तेज़ चलती हुई| स्विंग मिल सकती हैं यहाँ पर|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|