विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2021

राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शेख़ ज़ाएद स्टेडियम, अबू धाबी में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट
राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स लेटेस्ट स्कोर

इस मुकाबले में बस इतना ही, अब हम चलते है आज के दूसरे मुकाबले की ओर जहाँ हैदराबाद ने पंजाब के खिलाफ़ टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है...

154 रनों को डिफेंड करने मैदान पर दिल्ली की टीम ने शानदार गेंदबाज़ी का नमूना पेश किया और राजस्थान के बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी पवेलियन की ओर लौटाया| इसी बीच दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने 5 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया| जिसमे से उन्हें सबसे अधिक विकेट निकालकर एनरिक नोकिया ने 2 सफ़लता अपने नाम किया| उसका साथ देते हुए रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा,आवेश खान और अक्षर पटेल के हाथ 1-1 विकेट आई| जिसके कारण दिल्ली को 33 रनों की जीत हासिल हो गई|

दो मैच दो जीत!! दूसरे हाफ में भी दिल्ली का दबदबा जारी| इन दो अंको के साथ दिल्ली के कुल हुए 16 अंक और इसी के साथ उन्होंने प्ले ऑफ्स में अपनी जगह बना ली है| अब उनकी नज़र होगी कि और भी अंक हासिल करते हुए पहले स्थान पर अपना शिकंजा कास लिया जाए ताकि एलिमिनेटर में उन्हें दो मौके मिल सके| एक अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन दिल्ली द्वारा| 154 रनों के टोटल को डिफेंड करते हुए राजस्थान को काफी परेशान किया| कप्तान संजू सैमसन को छोड़ दें तो और कोई दूसरा बल्लेबाज़ स्कोर बोर्ड में कुछ ख़ास रन नहीं लगा पाया|

19.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ दिल्ली ने राजस्थान को 33 रन से शिकस्त देते हुए पॉइंट्स टेबल में नंबर एक का स्थान अपने कब्ज़े में कर लिया| यॉर्कर लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेला, एक रन मिल गया|

19.5 ओवर (6 रन) छक्का!! काफी देर से आये संजू इस बाउंड्री से कोई फ़र्क नहीं पड़ने वाला दिल्ली की टीम को यहाँ पर| आगे डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| गेंद गई सीधे स्टैंड में, मिला सिक्स|

19.4 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया| राजस्थान को जीत के लिए अब 2 गेंदों पर 41 रन चाहिए|

19.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर आगे डाली गई गेंद को खेला, एक रन मिल सका| राजस्थान को जीत के लिए अब 3 गेंदों पर 42 रन चाहिए|

19.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| राजस्थान को जीत के लिए अब 4 गेंदों पर 43 रन चाहिए|

19.1 ओवर (2 रन) फुल टॉस गेंद को कवर्स की ओर खेलकर 2 रन लिया| राजस्थान को जीत के लिए अब 5 गेंदों पर 43 रन चाहिए|

18.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|राजस्थान को जीत के लिए अब 6 गेंदों पर 45 रन चाहिए|

18.5 ओवर (0 रन) धीमी गति की डाली हुई बाउंसर गेंद को अपर कट करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे कीपर के पास गई|

18.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

18.4 ओवर (2 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को उड़ाकर खेला, हवा में गई गेंद| फील्डर वहां मौजूद लेकिन एक टप्पा खाकर हाथ में आई बॉल, 2 रन मिल गया|

18.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, अपर कट शॉट खेला गया लेकिन रन नही हुआ|

18.3 ओवर (1 रन) वाइड! इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

18.2 ओवर (4 रन) चौका!!! संजू के बल्ले से निकला एक और बाउंड्री| राजस्थान को जीत के लिए अब 10 गेंदों पर 50 रन चाहिए| जानबूझकर कीपर के ऊपर से खेला गया स्कूप शॉट और चार रन खाते में जुड़े| थर्ड मैन की ओर गई बॉल मिला चार रन|

18.1 ओवर (0 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर एक रन नहीं लिया|

17.6 ओवर (1 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को थर्ड मैन की दिशा में गाइड करते हुए सिंगल लिया| राजस्थान को जीत के लिए 12 गेंदों पर 54 रन चाहिए|

17.5 ओवर (1 रन) एक रन के साथ राजस्थान का 100 रन पूरा हुआ| ऑफ साइड की ओर गेंद को खेला, एक रन मिला|

17.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, कवर्स की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिल सका|

17.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की दिशा में बॉल को खेला| रन नहीं आया|

17.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एक और बड़ा झटका यहाँ पर राजस्थान की टीम को लगा| राहुल तेवतिया 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे| एनरिक नॉर्खिया के हाथ लगी दूसरी विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर उड़ाकर खेला| हवा में गई गेंद बल्ले और बॉल का अच्छा संपर्क नहीं हुआ| गेंद सीधे फील्डर के हाथ में गई, 99/6 राजस्थान|

17.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

16.6 ओवर (1 रन) फुलटॉस गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर तेवतिया ने खेला| एक टप्पा खाकर फील्डर के पास गई बॉल, एक रन मिला| 18 गेंदों पर राजस्थान को जीत के लिए 56 रन चाहिए|

16.5 ओवर (1 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को वहीँ पर रोक के संजू ने सिंगल लिया|

16.4 ओवर (1 रन) फुल लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर उड़ाकर खेला| हवा में गई गेंद लेकिन फील्डर के पास एक टप्पा खाकर पहुँची| एक रन मिल गया|

16.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई जहाँ से एक रन मिला|

16.3 ओवर (1 रन) वाइड! अच्छी कीपिंग पन्त द्वारा अपने बाएँ ओर फुल लेंथ डाईव लगाकर| लेग स्टम्प के काफी बाहर डाली गई थी गेंद|

16.2 ओवर (2 रन) दो रन!!! इसी के साथ संजू सैमसन ने अपना अर्धशतक पूरा किया| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|

16.1 ओवर (1 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को स्वीप किया लेग साइड की ओर| मिला एक रन|

15.6 ओवर (1 रन) बाहर की गेंद को कवर्स की तरफ खेला, एक ही रन मिल पाया|

15.5 ओवर (1 रन) इस बार संजू को मिड विकेट की दिशा से सिंगल ही मिल पायेगा|

15.4 ओवर (2 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला| धवन जबतक पहुँचते बल्लेबाजों ने दो रन चुरा लिए|

15.3 ओवर (4 रन) रिवर्स स्वीप और चौका!! ये शॉर्ट काफी बढ़िया खेलते हैं संजू जिसका नमूना उन्होंने यहाँ पर पेश किया है| सही लाइन की गेंद को आराम से खेला गैप में और चौका हासिल किया|

15.2 ओवर (0 रन) एक बार फिर से रिवर्स का प्रयास लेकिन इस बार सैमसन के बल्ले पर नहीं आई गेंद|

15.1 ओवर (1 रन) रिवर्स स्वीप किया कवर्स की तरफ| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|

मैच रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com