
4.5 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
4.4 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
4.3 ओवर (1 रन) लेग साइड की तरह फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
4.2 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
4.1 ओवर (0 रन) पॉइंट की ओर जगह बनाकर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
3.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 8 रन इस ओवर से आये| अच्छी वापसी लुकमान द्वारा| इस गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ़ की ओर पुश किया और सिंगल भाग लिया| 43/0 पंजाब|
3.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|
3.4 ओवर (1 रन) ऑफ़ साइड पर डाली गई गेंद जिसे पॉइंट की तरफ खेला, एक रन मिल गया|
3.3 ओवर (4 रन) चौका!!! पांचवां चौका इस टीम के लिए आता हुआ| पैड्स पर डाली गई गेंद को बड़े आराम से लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से चार रन मिल गए|
3.2 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट करते हुए 2 रन लिया|
3.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, रन नही मिला|
2.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिल गया|
2.5 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बैक बाउंड्री यहाँ पर मयंक के बल्ले से आती हुई| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेला| फील्डर पीछे मौजूद नही| गेंद गई सीधे सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
2.4 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
2.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद डीप पॉइंट की दिशा में कट करते हुए सिंगल लिया|
2.2 ओवर (0 रन) पंच किया कवर्स की तरफ जहाँ से सिंगल नही मिल पाया|
2.1 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
1.6 ओवर (4 रन) चौका!!! ओवर की शुरुआत बाउंड्री से तो अंत भी बाउंड्री लगाकर करते हुए पंजाब के सलामी बल्लेबाज़ यहाँ पर|गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को एक बार फिर से कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| गैप में गई बॉल जहाँ से मिला चार रन|
1.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
1.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! फ्री हिट का पूरा फायदा उठाया| ऊपर डाली गई गेंद को मयंक ने सामने की तरफ उठाकर मार दिया जहाँ गेंद जाकर सीधा साईट स्क्रीन से टकरा गई और पूरे छह रन मिल गए|
1.4 ओवर (5 रन) नों बॉल!!!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके कारण थर्ड अम्पायर ने नों बॉल करार दिया| इसी बीच बल्लेबाज़ ने लगाया चौका!!! आगे डाली गई गेंद को कवर्स की ओर पंच किया| फील्डर से वहां पर हुई मिसफील्ड जिसके बाद बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| अगली गेंद अब फ्री हिट होगी मयंक के लिए|
1.3 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
1.2 ओवर (1 रन) कैच ड्रॉप!!! पॉइंट फील्डर स्मिथ से हुई एक बड़ी चूक या एक टफ चांस था वो!!! काफी कुछ हुआ वो भी काफी जल्दी| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंद को स्लाइस किया पॉइंट फील्डर की ओर| हवा में छलांग लगाकर गेंद को लपकना चाहा लेकिन चूक गए| एक रन का मौका भी बन गया|
1.1 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ लुकमान मेरीवाला का स्वागत होगा हुआ इंडियन टी20 लीग में यहाँ पर| फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव किया| गैप में गई गेंद फील्डर पीछे मौजूद नही| गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन|
0.6 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद ओ डिफेंड करने गए राहुल| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर बॉल गई सीधे थर्ड मैन की दिशा में जहाँ से एक रन मिला|
0.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
0.4 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद| बैकफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ| बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
0.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को राहुल ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
0.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
0.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही मिला|
दोनों ही फील्ड अम्पायर के साथ दिल्ली की टीम गेंदबाज़ी करने मैदान पर उतर चुकी है| पंजाब के लिए सलामी बल्लेबाज़ी का भार लोकेश राहुल और मयंक अगरवाल के कंधो पर होगा| पहला ओवर क्रिस वोक्स लेकर तैयार...
दिल्ली प्लेइंग-XI- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, ललित यादव, कगिसो रबाडा, आवेश खान, लुकमान मेरीवाला
पंजाब प्लेइंग-XI- लोकेश राहुल, मयंक अगरवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरण, दीपक हूडा, शाहरुख खान, जाय रिचर्डसन, जलज सक्सेना, राइली मेरीडिथ, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
टॉस - दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया...
जीत दोनों ही टीमों के लिए ज़रूरी है क्योंकि अब पॉइंट्स टेबल में काफ़ी उथल फुथल देखने को मिल रही हैं| ऐसे हालातों में 2 अंक का बेहद महत्वपूर्ण होगा दोनों ही टीमों के लिए| वहीँ पंजाब के लिए गेल का चलना बेहद ज़रूरी है अगर बॉस के बल्ले ने दिखा दिया अपना दम तो पंत के गेंदबाजों के लिए मुशकिले खाड़ी हो जाएगी| तो वहीँ दिल्ली भी गेंदबाज़ी के लिहाज़ से कम नही है कगिसो रबाडा और क्रिस वोक्स जैसे शानदार गेंदबाज़ उनके टीम का हिस्सा है जो किसी भी बल्लेबाज़ को पवेलियन की राह दिखा सकते हैं| ऐसे में संडे का मज़ा काफ़ी दिलचस्प हो जाएगा जब छक्के और चौके वानखड़े के मैदान पर लगाते हुए नज़र आयेंगें| बस अब से कुछ ही देर में शुरू होगा आज के दूसरा महामुकाबला|
हेलो एंड वेलकम दोस्तों स्वागत है आपका इंडियन टी20 लीग के मुकाबले नंबर-11 में जहाँ सुपरहिट संडे के दूसरे मैच में आमने-सामने होगी दिल्ली और पंजाब| दोनों ही टीम अपना तीसरा मैच खेलने के लिए वानखड़े के मैदान पर तैयार हैं| एक तरफ राहुल की सेना है तो दूसरी ओर पंत के धुरंदर| इस टी20 लीग में राहुल और पंत दोनों में अभी तक 1-1 जीत ही आई है| ऐसे में दोनों ही टीम जीत हासिल करने के लिए अपनी जान लगा देंगी| जहाँ पंजाब ने पिछले मैच को चेन्नई के हाथों बड़ी शिकस्त खाया था| तो वहीँ दिल्ली के दिलेरों को भी राजस्थान से हार मिली थी|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई| आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर सिंगल लिया|