विज्ञापन

DC vs MI Highlights, IPL 2025: रन आउट की हैट्रिक और मुंबई ने रोका दिया दिल्ली का विजयी रथ, 12 रन से जीता रोमांचक मुकाबला

Delhi Capitals vs Mumbai Indians Highlights, IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया. इस हार के साथ ही दिल्ली का विजयी रथ रूक गया है.

DC vs MI Highlights, IPL 2025: रन आउट की हैट्रिक और मुंबई ने रोका दिया दिल्ली का विजयी रथ, 12 रन से जीता रोमांचक मुकाबला
DC vs MI Highlights, IPL 2025: मुंबई ने रोमांचक मुकाबले में 12 रन से जीत दर्ज की

DC vs MI Highlights: जसप्रीत बुमराह के आखिरी ओवर में रन आउट की हैट्रिक हुई, जिसके दम पर हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हरा दिया. इस हार के साथ ही दिल्ली का विजयी रथ रूक गया है और उसे सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई से मिले 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी 19वें ओवर में 193 रन पर ऑल-आउट हो गई. (Scorecard)

मुंबई से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब हुई थी और उसने पहली ही गेंद पर जेक फ्रेजर-मैकगर्क का विकेट गंवा दिया था. लेकिन इसके बाद करुण नायर और  अभिषेक पोरेल ने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 119 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी ने दिल्ली की जीत का मंच तैयार कर दिया था. लग रहा था कि दिल्ली आसानी से मैच जीत जाएगी. लेकिन फिर कर्ण शर्मा ने आकर अभिषेक का विकेट निकाला और इस साझेदारी को तोड़ा. एक बार यह साझेदारी टूटी तो दिल्ली के विकटों का जो पतन शुरू किया और पारी के खत्म होने पर ही रूका.

आखिरी के ओवरों में विप्राज निगल और आशुतोष शर्मा की साझेदारी से लगा कि दिल्ली मैच जीत जाएगी. लेकिन फिर 19वें ओवर में रन आउट की हैट्रिक हुई और दिल्ली ऑल-आउट हो गई. दिल्ली के लिए करुण नायर ने 40 गेंदों में 12 चौके और पांच छक्कों के दम पर 89 रनों की पारी खेली, जबकि अभिषेक पोरेल ने 33 रन बनाए. मुंबई के लिए कर्ण शर्मा ने 3 तो मिचेल सैंटनर ने 2 विकेट झटके.

इससे पहले, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य रखा है. दिल्ली से बैटिंग का न्योता पाने के बाद रोहित (18) और रियान लिकल्टन (41) ने मिलकर मुंबई को 47 रन की शुरुआत दी. रोहित जल्द आउट हुए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव (40 रन, 28 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) और तिलक वर्मा (59 रन, 33 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के) ने बहुत ही बखूबी ढंग से मुंबई की पारी को आगे बढ़ाया. 

बाद में नमन धीर (38 रन, 17 गेंद, 3  चौके, 2 छक्के) ने भी इसमें अच्छा योगदान दिया, जिसके चलते मुंबई इंडियंस 5 विकेट पर 205 रन तक पहुंचने में सफल रही. विप्रज निगम और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए. फाफ डु प्लेसिस चोटिल होने के चलते आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. जबकि मुंबई इंडियंस बिना किसी बदलाव के उतरी है.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें

मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, रायन रिकल्टन, सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.

IPL 2025 LIVE Updates: DC vs MI LIVE Score, Straight from Arun Jaitley Stadium, Delhi


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: