विज्ञापन

Rishabh Pant: "वह चाहता है कि...", पंत ने क्यों छोड़ा दिल्ली कैपिटल्स का साथ, पार्थ जिंदल के खुलासे ने मचाई खलबली

DC co-owner Parth Jindal on Rishabh Pant, आईपीएल ऑक्शन (IPL Mega Auction 2025)  में पंत को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. पंत आईपीएल इतिहास के सहसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं

Rishabh Pant: "वह चाहता है कि...", पंत ने क्यों छोड़ा दिल्ली कैपिटल्स का साथ, पार्थ जिंदल के खुलासे ने मचाई खलबली
Parth Jindal big statement on Rishabh Pant

Why did Pant leave Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल (Delhi capitals co-owner Parth Jindal) ने कहा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बात की है और कहा है कि पंत को टीम में शामिल न करना पैसों को लेकर हुए मतभेद की बात नहीं है. बता दें किआईपीएल ऑक्शन (IPL Mega Auction 2025)  में पंत को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. पंत आईपीएल इतिहास के सहसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. दिल्ली ने ऑक्शन से पहले पंत को रिटेन भी नहीं किया था जिसके बाद ये बातें हो रही था कि क्या पैसों के चलते ही ऋषभ पंत ने दिल्ली का साथ छोड़ा था.

वहीं, ऑक्शन से पहले भारत के पूर्व क्रिकेट सुनील गावस्कर का भी एक बयान वायरल हुआ था जिसमें पंत ने जवाब दिया था. गावस्कर ने कहा था कि दिल्ली से बाहर होने के पीछे शायद पैसों कोलेकर मतभेद हो, जिसपर पंत ने रिएक्ट करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा था कि, "मैं यह निश्चित रूप से कह सकता हूं कि दिल्ली से बाहर होने के पीछे पैसे नहीं थे. "

वहीं, अब ऑक्शन के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया था. पंत को लेकर पार्थ जिंदल ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो को दिए इंटरव्यू में कहा, "देखिए हमारे बीच किसी तरह का मतभेद नहीं था. पैसों को लेकर तो बिल्कुल नहीं, हां फ्रेंचाइजी को कैसे संचालित करता है. उसको लेकर हमारी और उनकी सोच एक जैसी नहीं थी. शायद , यही कारण हो सकता है.

दिल्ली टीम के मालिक ने आगे कहा, " इसका पैसे से कोई लेना-देना नहीं . ऋषभ के लिए पैसा कभी भी कोई मुद्दा नहीं रहा है, और हमारे लिए भी पैसा कभी कोई मुद्दा नहीं रहा . मुझे लगता है कि हम तीनों (किरण ग्रांधी, जिंदल और पंत) अलग-अलग वैचारिक रास्ते पर थे.  उन्होंने अंत में एक निर्णय लिया.  हमने सब कुछ करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अंततः फैसला किया कि अब आगे बढ़ने का समय आ गया है.”

दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने आगे ये भी कहा कि,  "मेगा ऑक्शन में पंत को खोना एक बड़ा झटका था. मैं पंत को अपने भाई की तरह प्यार करता हूं. उसने फैसला लिया.. हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, उसने फैसला लिया और हमें उसका सम्मान करना चाहिए.

जिंदल ने कहा कि "हालांकि फ्रेंचाइजी ने पंत को उनके नेतृत्व पर इनपुट दिए, लेकिन यह टीम से उन्हें रिलीज करने के कारणों में से नहीं था. हमने उन्हें नेतृत्व के बारे में कुछ फीडबैक दिया.. हमने सुझाव दिया कि वह किस तरह सुधार कर सकते हैं, लेकिन हम उनकी महत्वाकांक्षाओं के बारे में बिल्कुल स्पष्ट थे.. हम जानते हैं कि वह कहां जाना चाहते हैं. उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनका सपना और इच्छा भारत की कप्तानी करना है और इसकी शुरुआत आईपीएल टीम की कप्तानी से होती है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com