आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के आखिरी मैच के दौरान सभी क्रिकेट फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल यही चल रहा था कि एमएस धोनी (MS Dhoni) अलगे सीजन सीएसके की जर्सी में खेलते दिखेंगे या नहीं. धोनी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस के लिए मैदान पर आए और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मैच से जुड़े सभी सवालों के जवाब देने के बाद धोनी से उनके भविष्य को लेकर सवाल किया गया. इसका जवाब धोनी ने अपने ही अंदाज में देते हुए कहा कि हां, वो अलगे सीजन खेलने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे.
यह भी पढ़ें: Video: शुबमन गिल को देखकर कोहली ने किया अंडरटेकर का मशहूर 'मूव', कैमरे में कैद हुआ विराट का WWE अंदाज
टॉस के दौरान धोनी ने कहा, "डेफिनेटली (बिल्कुल), इसकी एक साधारण वजह है. आखिरी बार चेन्नई में न खेलना उस शहर और सीएसके फैंस के साथ अन्याय होगा."
Y. E. S! ???? ????
— IndianPremierLeague (@IPL) May 20, 2022
???????? ???????????????????? ???????????????? ???????? ????????????????! ???? ????
Follow the match ▶️ https://t.co/ExR7mrzvFI#TATAIPL | #RRvCSK | @msdhoni | @ChennaiIPL pic.twitter.com/mdFvLE39Kg
अपने भविष्य पर बात करते हुए धोनी ने आगे कहा, "मुंबई एक ऐसी जगह है, जहां उन्हें बतौर टीम और व्यक्तिगत रूप से बेहद प्यार और स्नेह मिला है, लेकिन सीएसके फैंस के साथ ये सही नहीं होगा. और उम्मीद करता हूं अगले सीजन टीम को हर जगह खेलने का मौका मिलेगा. तो ये एक धन्यवाद के रूप में होगा कि अलग अलग जगह पर हम हम अलग अलग मैच खेलें."
उन्होंने कहा, "ये मेरे लिए आखिरी साल है या नहीं ये एक बड़ा सवाल है क्योंकि हम दो साल आगे के बारे में कुछ भी भविष्यवाणी नहीं कर सकते हैं. लेकिन बिलकुल, मैं अगले साल वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत करूँगा."
यह भी पढ़ें: विंटेज इनिंग के बाद Virat Kohli ने बताया अपना असली मकसद, कहा - मैं भारत के लिए..
धोनी के ये शब्द सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. एमएस धोनी और सीएसके फैंस ने एक-एक कर हैशटैग और ट्रेंड चलाने शुरु कर दिए. फैंस ने धोनी की इस बात से अंदाजा लगाया की वो अगले साल भी आईपीएल (IPL 2023) में सीएसके के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. धोनी के फैंस के लिए इतना ही काफी था. इसके बाद ट्विटर पर लाखों ट्वीट्स की बाढ़ आ गई.
And yes this is happening ♥️
— Mahesh (@Mahesh_2242) May 20, 2022
Still haven't left behind????
Dhoni will play for CSK in IPL2023 #MSDhoni???? pic.twitter.com/VP4oCLzMWO
2019 :
— ????????????︎????︎????????????????????????????????????????™ ????????❤️ (@MSDianMrigu) May 20, 2022
MS Dhoni : Hopefully, Yes.
2020 :
MS Dhoni : Definitely, Not.
2021 :
Dhoni : Still I haven't left behind.
2022 :
Dhoni : Definitely, it will be unfair not to say thanks to Chepauk crowd.#MSDhoni????
This time " Definitely yes "????????
— Ajayprasath (@ajayprasath720) May 20, 2022
Thala ????????????????????????#CSK???? #Dhoni #MSDhoni???? #DefinitelyNot #Yellove #WhistlePodu #thala @ChennaiIPL @msdhoni pic.twitter.com/cffKwNZGRn
Every #MSDhoni???? fan be like ❤️❤️???????? https://t.co/WiEU2fTgvt pic.twitter.com/BPDuvWU8Qs
— Avinash Kumar ???? (@Avinash67617147) May 20, 2022
एमएस धोनी ने सीएसके को अपनी कप्तानी में चार आईपीएल के खिताब जीताए हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 15 अगस्त 2020 में संन्यास के ऐलान के बाद धोनी सिर्फ आईपीएल में चेन्नई की टीम के लिए क्रिकेट खेलते हैं.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं