विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2024

"निश्चित रूप से ये चीजें खेल पर असर डालती हैं", रियान पराग ने याद किया करियर का बुरा समय

Riyan Parag: रियान पराग के खेल में एकदम से चमत्कारिक परिवर्तन हुआ है. पिछले सीजन में रियान को जमकर ट्रोल किया गया था

"निश्चित रूप से ये चीजें खेल पर असर डालती हैं", रियान पराग ने याद किया करियर का बुरा समय
Riyan Parag: रियान पराग के खेल में चमत्कारिक सुधार हुआ है
कोलकाता:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में अगर कुछ खिलाड़ियों ने बहुत ही ज्यादा प्रभावित किया है, तो राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग (Riyan Parag) उनमें से एक हैं. उन्होंने अपने तूफानी प्रदर्शन से पूर्व क्रिकेटरों को खुद के लिए विश्व कप टीम में चुने जाने की वकालत करने पर मजबूर कर दिया है. बहरहाल, एक समय ऐसा था जब रियान पराग की क्रिकेट यात्रा की शुरूआत इतनी अच्छी नहीं रही. उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर लगातार ‘ट्रोलिंग' का सामना करना आसान नहीं है और क्रिकेट के बाहर की जिंदगी वास्तव में प्रभावित करती है. 

पिछले सत्रों में 54 मैच में केवल 600 रन जुटाने वाले पराग को सोशल मीडिया पर काफी ‘ट्रोलिंग' और ‘मीम' का सामना करना पड़ा, लेकिन रियान ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2024 सत्र में अभी तक 284 रन जुटा लिए हैं. इससे वह सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. वह अब समझ गये हैं कि सोशल मीडिया पर इस तरह ट्रोलिंग का जवाब पिच पर बल्ले से ही दिया जा सकता है.

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मंगलवार को यहां होने वाले राजस्थान रॉयल्स के मैच से पहले रियान ने कहा, ‘क्रिकेट से बाहर की जिंदगी आपको वास्तव में प्रभावित करती है. मेरे करियर में यही एक बड़ी चीज रही है कि मैं इससे कैसे निपटूं.' उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही. मेरे बारे में जो भी कहा गया, जो भी था, मैंने काफी चीजों को दिल से लगा लिया. इसके बाद मुझे समझना पड़ा कि मेरे लिए क्या चीज अहम है, किसकी राय मायने रखती हैं और मैंने धीरे धीरे समझना शुरू किया और अंत में इससे मदद मिली.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com