पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद, वेस्टइंडीज (IND vs WI) ने शानदार शुरुआत की क्योंकि सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स (Kyle Mayers) और शाई होप (Shai Hope) ने 10 ओवरों के भीतर 65 रन जोड़े और दोनों पार्क के चारों ओर भारतीय तेज गेंदबाजों को मार रहे थे.
हालांकि, यह दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने 10 वें ओवर में मेयर्स और होप के बीच की साझेदारी को समाप्त कर भारत के लिए उम्मीद की किरण जगाई. ऑफ स्पिनर ने खतरनाक बाएं हाथ के मेयर्स को आउट किया, जो एक बड़ी पारी की तलाश में थे.
Caught and bowled on the first ball! Good spin attack from @HoodaOnFire dismissing #KyleMayers.
— FanCode (@FanCode) July 24, 2022
Watch all the action from the India tour of West Indies LIVE, only on #FanCode 👉 https://t.co/RCdQk12YsM@BCCI @windiescricket #WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/EKWvcIyKrs
दीपक हु्ड्डा अपना पहला ही ओवर करने के लिए आए थे. 10वें ओवर की पहली गेंद पर हुड्डा ने मेयर्स को आउट किया. गेंद ने पिच पर गिरने के बाद थोड़ी से धीमी हुई और मेयर्स को कुछ भी समझ नहीं आया और गेंद सीधी उन्हीं के हाथ में दे मारी. भारत के लिए उस समय मुश्किल परिस्थिती में बेहद ही जरूर विकेट था. ओपनिंग जोड़ी की इस साझेदारी को तोड़ना टीम इंडिया के बेहद जरूरी था. मेयर्स जिस समय आउट हुए वेस्टइंडीज का स्कोर 65 रन था वो भी बिना विकेट खोए.
इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जो कि सही साबित हुआ और वेस्टइंडीज एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं