
महेंद्र सिंह धोनी के साथ विराट कोहली (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एमएस धोनी ने 7-8 साल तक दबदबा बनाये रखा. लेकिन वो एक अलग परफ़ॉर्मर थे
हर क्रिकेटर की अपनी शख़्सियत होती है. कोई क्रिकेटर दूसरे जैसा नहीं बन सकता
कपिल देव कहते हैं, 'आज के दौर में कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है
NDTV से ख़ास बातचीत के दौरान 1983 वर्ल्ड कप के विजेता कप्तान कपिल देव ने कहा, 'विराट कोहली आक्रामक रवैया रखते हैं. जब हम 80 के दशक की ओर देखते हैं तब उस टीम में आक्रमकता नहीं होती थी. लेकिन अब टीम एकदम आक्रामक नज़र आती है. एमएस धोनी ने 7-8 साल तक दबदबा बनाये रखा. लेकिन वो एक अलग परफ़ॉर्मर थे. जबकि विराट आक्रमक हैं.'
कपिल मानते हैं कि आज टीम में जो आक्रमकता है वो समय की मांग है, इसलिए जायज़ है. वो कहते हैं, 'आज टीम इंडिया को देखता हूं तो हैरान हो जाता हूं और कहता हूं क्यों नहीं? टीम को ऐसा ही रुख़ रखना चाहिए.'
कपिल कहते हैं कि विराट को अपनी जगह बनानी चाहिए. हर क्रिकेटर की अपनी एक अलग शख़्सियत होती है. कोई क्रिकेटर दूसरे जैसा नहीं बन सकता. विराट ने बतौर कप्तान बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है जो धोनी बहुत पहले कर चुके हैं.
मौजूदा भारत-न्यूज़ीलैंड सीरीज़ को लेकर भी कपिल देव ने टीम इंडिया को सावधान रहने की सलाह दी है. कपिल देव कहते हैं, 'आज के दौर में कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है. न्यूज़ीलैंड टीम के लिए भारत आकर इन हालात में जीतना आसान नहीं होगा. अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को सभी देशों के हालात के बारे में ज़्यादा मालूम होता है. क्योंकि वो वहां जाकर खेल पाते हैं. कीवी टीम इसी बात का फ़ायदा उठा सकती है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, भारत-न्यूज़ीलैंड सीरीज, Kapil Dev, Mahendra Singh Dhoni, Mahendra Singh Dhoni, India New Zealand Series