
डेविड वॉर्नर की पारी में 19 चौके और पांच छक्के शामिल थे (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वॉर्नर ने इस दौरान 179 और हेड ने 128 रन की पारी खेली
श्रीलंका के जयवर्धने और थरंगा के रिकॉर्ड को बेहतर किया
भारत के लिए गांगुली-सचिन कर चुके हैं 159 की ओपनिंग साझेदारी
वॉर्नर-हेड की इस पार्टनरशिप से पहले पाकिस्तान के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड श्रीलंका के महेला जयवर्धने और उपुल थरंगा के नाम पर था, जिन्होंने अगस्त 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ दाम्बुला में 202 रन जोड़े थे. इस मामले में तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के नॉथन एस्टल और स्टीफन फ्लेमिंग की पार्टनरशिप है, जिन्होंने फरवरी 2001 में ड्युनेडिन में पहले विकेट के लिए 193 रन जोड़े थे. दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन और माइक रिंडेल भी इस मामले में एस्टल-फ्लेमिंग की जोड़ी से ज्यादा पीछे नहीं हैं. इन दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ वर्ष 1995 में जोहानिसबर्ग में 190 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी. पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग पार्टनरशिप के मामले में पांचवें नंबर पर वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हैंस की जोड़ी है, इन दोनों कैरेबियन बल्लेबाजों ने 1981 में 182 रन की पहले विकेट की साझेदारी की थी.
टीम इंडिया के लिहाज से बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है, इन दोनों ने वर्ष 1998 में पाकिस्तान के खिलाफ ढाका (बांग्लादेश) में पहले विकेट के लिए 159 रन जोड़े थे. दिल्ली के दो धाकड़ बल्लेबाज गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने भी ढाका में ही वर्ष 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ 155 रन जोड़े थे. इसी तरह महान सुनील गावस्कर और मनोज प्रभाकर ने वर्ष 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ जमशेदपुर में पहले विकेट के लिए 154 रन की पार्टनरशिप की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऑस्ट्रेलिया Vs पाकिस्तान, एडिलेड वनडे, डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, ओपनिंग पार्टनरशिप, पाकिस्तान, रिकॉर्ड, AUSvsPAK, Adelaide ODI, David Warner, Travis Head, Opening Partnership, Pakistan, Record