विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2013

मारपीट के बाद डेविड वॉर्नर पहले एशेज टेस्ट तक निलम्बित

लंदन: बर्मिंघम के एक पब में इंग्लैंड के खिलाड़ी जोए रूट के साथ हुई हाथापाई को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को एशेज शृंखला के पहले टेस्ट मैच तक के लिए निलम्बित कर दिया है।

लंदन में गुरुवार को सीए की अनुशासनात्मक समिति द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद अब वॉर्नर चैम्पियंस ट्रॉफी के साथ-साथ एशेज से पहले होने वाले दो अभ्यास मैचों में नहीं खेल सकेंगे।

रविवार रात की इस घटना के बाद वॉर्नर को बुधवार को न्यूजीलैंड के साथ हुए चैम्पियंस ट्रॉफी मुकाबले के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था।

इस घटना के बाद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान जारी कर रूट और वॉर्नर के बीच झड़प की पुष्टि की थी और साथ ही यह भी कहा था कि मारपीट की शुरुआत वॉर्नर ने की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेविड वॉर्नर, एशेज सीरीज, जोए रूट, पब में हाथापाई, David Warner, Ashes Series, Joe Root
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com