Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डेविड हस्सी इस साल जुलाई में 35 वर्ष के हो जाएंगे लेकिन इस अनुभवी बल्लेबाज ने 2015 में अगले विश्व कप में खेलने और ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट आगाज की उम्मीद नहीं छोड़ी है।
हस्सी अगले विश्व कप तक 37 वर्ष के हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘आप विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा बनना चाहते हो लेकिन यह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के बाद दूसरे स्थान पर आएगा। ’’ उन्होंने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, ‘‘मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। अगर आप अच्छा प्रदर्शन करोगे तो इससे चयनकर्ताओं के लिए भी यह कहना मुश्किल हो जाएगा कि आप टीम में नहीं हो। अगर आप अच्छा खेलते हो और टीम की सफलता में अहम योगदान देते हो तो यह अच्छा होगा क्योंकि उस खिलाड़ी को टीम से बाहर करना मुश्किल होता है जो सीरीज की जीत में योगदान देता है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं