डेरेन ब्रावो (फाइल फोटो)
बाएं हाथ के आकर्षक बल्लेबाज डेरेन ब्रावो को 'अमर्यादित व्यवहार' के कारण जिम्बाब्वे में होने वाली त्रिकोणीय वनडे सीरीज की वेस्टइंडीज टीम से बाहर कर दिया गया है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूसीबी) की ओर से यह जानकारी दी गई.क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो के छोटे भाई डेरेन को वापस भेज दिया गया है.
ब्रायन लारा की शैली में बल्लेबाजी करने वाले डेरेन ब्रावो अब तक 49 टेस्ट में 40.00 के औसत से 3400 रन और 91 वनडे मैचों में 32.03 के औसत से 2595 रन बना चुके हैं.
दरअसल, डेरेन ब्रावो ने प्लेइंग कांट्रेक्ट को लेकर WICB के चेयरमैन डेव कैमरन के खिलाफ ट्वीट किया था, इसमें उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए केमरन को अव्वल दर्जे का मूर्ख (Big idiot) बताया था. ब्रावो के स्थान पर जेसन मोहम्मद को 15 सदस्यीय वेस्टइंडीज टीम में जगह बदी गई है.You hav been failing 4 d last 4yrs. Y don't u resign and FYI I've neva been given an A contract. Big idiot @davec51
— Darren Lil B46 Bravo (@DMBravo46) November 11, 2016
गौरतलब है कि स्पोर्टस मैक्स टीवी को इंटरव्यू देते हुए कैमरन ने कहा था कि बल्लेबाजी औसत में आई गिरावट के कारण डेरेन ब्रावो को ग्रेड 'सी' का कांटेक्ट दिया गया है. कैमरन ने कहा था कि यह स्पष्ट है कि यदि आपका औसत एक निश्चित लेवल से ऊपर नहीं है तो आपको क्या कांट्रेक्ट मिलेगा. उन्होंने कहा कि पिछले दा साल में डेरेन ब्रावो का औसल गिर रहा है. ऐसे में आप क्या कर सकते है. आप उनके प्रदर्शन के लिए इनाम देंगे या और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहन देंगे?Say what you want I have nothing to prove. So go ahead and judge me,just make sure you are… https://t.co/7lcLhOlwnS
— Darren Lil B46 Bravo (@DMBravo46) November 11, 2016
ब्रायन लारा की शैली में बल्लेबाजी करने वाले डेरेन ब्रावो अब तक 49 टेस्ट में 40.00 के औसत से 3400 रन और 91 वनडे मैचों में 32.03 के औसत से 2595 रन बना चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
डेरेन ब्रावो, अमर्यादित व्यवहार, ट्वीट, बिग ईडियट, डेव कैमरन, Big Idiot, WICB, Darren Bravo, Tweet, Dave Cameron, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड, टीम से बाहर, Dropped