विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2016

डेरेन ब्रावो इंडीज टीम से बाहर किए गए, क्रिकेट बोर्ड प्रमुख कैमरन को बताया था 'बड़ा मूर्ख'

डेरेन ब्रावो इंडीज टीम से बाहर किए गए, क्रिकेट बोर्ड प्रमुख कैमरन को बताया था 'बड़ा मूर्ख'
डेरेन ब्रावो (फाइल फोटो)
बाएं हाथ के आकर्षक बल्‍लेबाज  डेरेन ब्रावो को 'अमर्यादित व्‍यवहार' के कारण जिम्‍बाब्‍वे में होने वाली त्रिकोणीय वनडे सीरीज की वेस्‍टइंडीज टीम से बाहर कर दिया गया है. वेस्‍टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्‍ल्‍यूसीबी) की ओर से यह जानकारी दी गई.क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो के छोटे भाई डेरेन को वापस भेज दिया गया है. दरअसल, डेरेन ब्रावो ने प्‍लेइंग कांट्रेक्‍ट को लेकर WICB के चेयरमैन डेव कैमरन के खिलाफ ट्वीट किया था, इसमें उन्‍होंने आपत्तिजनक टिप्‍पणी करते हुए केमरन को अव्‍वल दर्जे का मूर्ख (Big idiot) बताया था. ब्रावो के स्‍थान पर जेसन मोहम्‍मद को 15 सदस्‍यीय वेस्‍टइंडीज टीम में जगह बदी गई है. गौरतलब है कि स्‍पोर्टस मैक्‍स टीवी को इंटरव्‍यू देते हुए कैमरन ने कहा था कि बल्‍लेबाजी औसत में आई गिरावट के कारण डेरेन ब्रावो को ग्रेड 'सी' का कांटेक्‍ट दिया गया है. कैमरन ने कहा था कि यह स्‍पष्‍ट है कि यदि आपका औसत एक निश्चित लेवल से ऊपर नहीं है तो आपको क्‍या कांट्रेक्‍ट मिलेगा. उन्‍होंने कहा कि पिछले दा साल में डेरेन ब्रावो का औसल गिर रहा है. ऐसे में आप क्‍या कर सकते है. आप उनके प्रदर्शन के लिए इनाम देंगे या और बेहतर करने के लिए प्रोत्‍साहन देंगे?

 ब्रायन लारा की शैली में बल्‍लेबाजी करने वाले डेरेन ब्रावो अब तक 49 टेस्‍ट में 40.00 के औसत से 3400 रन और 91  वनडे मैचों में 32.03 के औसत से 2595 रन बना चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
डेरेन ब्रावो इंडीज टीम से बाहर किए गए, क्रिकेट बोर्ड प्रमुख कैमरन को बताया था 'बड़ा मूर्ख'
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com