विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2012

ईसीबी ने पाक स्पिनर दानिश पर लगाया आजीवन प्रतिबंध

लंदन: इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पूर्व पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानिश कनेरिया को स्पाट फिक्सिंग मामले में मर्विन वेस्टफील्ड के साथ लिप्त पाए जाने के चलते आजीवन प्रतिंधित कर दिया।

कनेरिया के अलावा ईसीबी ने वेस्टफील्ड पर भी पांच साल का प्रतिबंध लगाया है लेकिन वह अपनी सजा के अंतिम दो वर्ष में क्रिकेट खेल सकेंगे।

ईसीबी के अनुशासनात्मक समिति ने एक बयान में कहा, ‘हम मानते हैं कि दानिश कनेरिया क्रिकेट खेल के लिए काफी खतरनाक हैं इसलिए हमें अपने खेल को उनकी भ्रष्ट गतिविधियों से बचाने के लिए हर उचित कदम उठाने होंगे। ’ उन्होंने कहा, ‘इसी पर चलते हुए हम सर्वसम्मति से यह मानते हैं कि इस संबंध में एकमात्र उचित कदम यही होगा कि इन आरोपों में हम उनपर आजीवन प्रतिबंध लगा दें।’ बयान के अनुसार, ‘इसका मतलब है कि आज से ही दानिश कनेरिया को ईसीबी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्रिकेट में खेलने के अलावा संगठन या प्रशासन में भागीदारी से प्रतिबंधित किया जाता है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईसीबी, ECB, पाक स्पिनर दानिश कनेरिया, आजीवन प्रतिबंध, Ban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com