
भारत और वेस्टइंडीज (INDvsWI) के बीच शुरू हुई टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप होने के बाद भी वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों और पूर्व क्रिकेटरों के चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिखाई दे रही. पहला मैच शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी मस्ती के मूड में नजर आए.
कैरिबियन खिलाड़ियों का अंदाज वैसे हर समय मस्ती वाला दिखाई देता है. मैच से पहले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जब मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे थे उस समय डैरेन सैमी मैदान पर बज रहे म्यूजिक पर थिरकते हुए नजर आ रहे थे. मैच की अगर बात करें तो भारत की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने के लिए रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव आए थे कुछ अच्छे शॉट्स उनके बल्ले से निकले लेकिन अपनी पारी को बड़ा करने में कामयाब नहीं हो पाए.
बता दें कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा, के अलावा ऋषभ पंत और हरफनमौला हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन में वापस आ गए हैं, जबकि युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी मौका मिला है. मैच से ठीक पहले भारतीय टीम ने मैदान पर काफी चर्चा की, दिनेश कार्तिक ने भारतीय टीम को स्पेशल मैसेज दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं