विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2015

ईडन पर होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच की टिकटों पर डालमिया की फोटो

ईडन पर होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच की टिकटों पर डालमिया की फोटो
जगमोहन डालमिया (फाइल फोटो)
कोलकाता: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ईडन गार्डन पर होने वाले टी-20 मैच की सभी टिकटों पर दिवंगत जगमोहन डालमिया की तस्वीर होगी, जिन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बंगाल क्रिकेट संघ ने यह फैसला किया है।

कैब के संयुक्त सचिव सुबीर गांगुली ने कहा, बोर्ड इस बार सीरीज के सभी मैचों के लिए एक समान टिकटें चाहता था, लेकिन डालमिया के निधन के बाद हमने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी तस्वीर छापने का फैसला किया है।

इस बीच कैब के अध्यक्ष बनने जा रहे सौरव गांगुली ने कहा कि कर्नाटक के खिलाफ पहले रणजी मैच के लिए बंगाल की सीनियर टीम का ऐलान 1 अक्टूबर को किया जाएगा। उन्होंने कहा, पुरानी चयन समिति पहले मैच के लिए टीम चुनेगी।

चार-सदस्यीय चयन समिति में आलोक भट्टाचार्य और आईबी राय का कार्यकाल पूरा हो रहा है और कार्यसमिति की अगली बैठक में दो नए चयनकर्ताओं को चुना जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, जगमोहन डालमिया, ईडन गार्डन, क्रिकेट, India Vs South Africa, Jagmohan Dalmiya, Eden Gardens, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com