विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2013

लोगार्ट की माफी का डालमिया ने किया स्वागत

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ मतभेदों के बीच क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के नवनियुक्त अध्यक्ष हारून लोगार्ट ने माफी मांगी है, तथा बीसीसीआई के अंतरिम अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने इसका स्वागत किया है।

बीसीसीआई का लोगार्ट के साथ मतभेद काफी पुराना है, तथा हाल ही में दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ प्रस्तावित दौरे को छोटा किए जाने को लेकर यह मतभेद फिर से उभर आए हैं। बीसीसीआई की कार्य समिति की हाल ही में हुई बैठक में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड दौरे पर तो निर्णय लिया गया पर दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर कोई विचार-विमर्श नहीं हुआ।

इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी दौरे में काट-छांट की संभावना काफी बढ़ गई, जिसके कारण सीएसए को राजस्व की काफी हानि होने का अनुमान है।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो डॉट कॉम ने डालमिया के हवाले से कहा, "लोगार्ट भद्र व्यक्ति हैं, और यदि वह माफी मांगते हैं तो यह अच्छी बात होगी।" इसे बीसीसीआई और लोगार्ट के बीच मतभेदों में नरमी आने के रूप में देखा जा रहा है।

डालमिया ने हाल ही में बीसीसीआई अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन की बात को दोहराया और कहा, "दौरा होगा।" हालांकि अभी तक दोनों क्रिकेट बोर्डो के बीच किसी तरह का आधिकारिक लेन-देन नहीं हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हारून लोर्गट, जगमोहन डालमिया, बीसीसीआई, Haroon Lorgat, Jagmohan Dalmiya, BCCI