विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2016

दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक का सामना करके डेल स्टेन को मिला क्या सबक?

दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक का सामना करके डेल स्टेन को मिला क्या सबक?
डेल स्टेन (फाइल फोटो)
दुनिया के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में से एक का सामना जब दुनिया के सबसे जहरीले सांप में से एक से हुआ तो एक की हार तय थी और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन को हार स्वीकार करने में कोई परेशानी नहीं है।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजी में आक्रामकता के अगुआ स्टेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया है जिसमें दिखाया गया है कि वह और उनका मित्र सोच रहे हैं कि क्रूगर राष्ट्रीय पार्क में वे ब्राउन हाउस स्टेन की मदद कर रहे हैं जो नुकसान नहीं पहुंचाता।

पास जाने पर 32 साल के स्टेन को पता चला कि वह खतरनाक ब्लैक मम्बा से सिर्फ कुछ इंच की दूरी पर थे। स्टेन ने इस संक्षिप्त फुटेज के साथ संदेश में लिखा, ‘इस बेचारे को कार से कुचल दिया, हम उसे ब्राउन हाउस स्नेक समझकर सड़क से हटाने के लिए रूके।’ उन्होंने लिखा, ‘हम जब इस सांप के काफी करीब पहुंच गए तब हमने महसूस किया कि हमारे सामने ब्लैक मम्बा है।’

स्टेन ने लिखा, ‘मैं यह पोस्ट यह दिखाने के लिए नहीं लिख रहा कि हम कितने बहादुर हैं बल्कि यह दिखाने के लिए है कि अगर आपको नहीं पता कि आपके सामने कौन है तो सबसे अच्छा यही है कि आप उसे अकेले छोड़ दो। सबक सीख लिया।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dale Steyn, Black Mamba, डेल स्टेन, इंस्टाग्राम, ब्लैक मम्बा सांप, Instagram
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com