ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट (Lords Test India Vs England 2021) मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 391 रन पर आउट हो गई है. पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 27 रन की अहम बढ़तक हासिल की है. यह टेस्ट मैच अब अहम पड़ाव पर पहुंच चुका है. टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों को अच्छी बल्लेबाजी कर ज्यादा से ज्यादा बढ़त हासिल करने की कोशिश करनी होगी. लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की ओर से जहां केएल राहुल (KL rahul) ने शतक जमाया तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने शतकीय पारी खेलकर इस टेस्ट मैच को रोमांच बना दिया है. लॉर्ड्स में जहां इन दो बल्लेबाजों का कमाल अपनी-अपनी टीम के लिए देखने को मिला तो वहीं दूसरी ओर जेम्स एंडरसन (James Anderson) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बीच एक ऐसी लड़ाई देखने को मिली जिसको लेकर चर्चा हो रही है.
दरअसल हुआ ये कि जब एंडरसन बल्लेबाजी करने आए तो गेंदबाज बुमराह ने उनके ऊपर बाउंसर गेंद को बरसात कर दी. कई बार एंडरसन को बुमराह की बाउंसर से चोट लगीं. एक गेंद तो एंडरसन के हेलमेट पर भी जाकर लगी. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज पर बाउंसर की बारिश को देखकर साउथ अफ्रीका के पूर्व टेस्ट गेंदबाज डेल स्टेन ने दिलचस्प ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है.
Jimmy gana be begging for the ball when Jasprit comes in to bat…
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) August 14, 2021
डेल स्टेन ने बुमराह के बाउंसर करने पर तंज कसते हुए अपने ट्वीट में लिखा है, 'जब जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजी करने आएंगे तब जेम्स एंडरसन गेंद के लिए भीख मांगेगे.' स्टेन ने ऐसा ट्वीट कर यह कहने की कोशिश की है कि, जब बुमराह बल्लेबाजी करेंगे तो एंडरसन अपने ऊपर हुए बाउंसर की बारिश का बदला भारतीय गेंदबाज के खिलाफ गेंदबाजी करके पूरा करेंगे. स्टेन के इस ट्वीट कर फैन्स भी काफी रिएक्ट कर रहे हैं.
Jasprit Bumrah v James Anderson - an enthralling contest we didn't know we needed.#ENGvIND pic.twitter.com/l6AprGOE3p
— Wisden India (@WisdenIndia) August 14, 2021
Nothing just bumrah and Anderson going back to their hotels #INDvENG pic.twitter.com/Fhf0ZnuGRy
— Shivansh Mishra (@mainShivansh) August 14, 2021
Mitchell Starc when he saw Jasprit Bumrah trying to injure James Anderson#ENGvIND #INDvENG #Cricket #Bumrah pic.twitter.com/GkZJHN9DZG
— Arnav Singh (@Arnavv43) August 15, 2021
अब ये देखना दिलचस्प होगा जब बुमराह बल्लेबाजी करने क्रीज पर मौजूद हों और सामने तेज गेंदबाज एंडरसन गेंदबाजी के लिए तैयार हों. देखना होगा कि क्या एंडरसन भी बुमराह पर बाउंसर की बारिश कर अपना बदला लेंगे. वैसे, एंडरसन 5 रन बनाकर कप्तान के साथ गलतफहमी का शिकार बने और रन आउट होेकर पवेलियन लौटे. भारत की ओर से 4 विकेट सिराज और 3 विकेट इशांत शर्मा लेने में सफल रहे थे.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं