विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2016

डेल स्टेन पिंक गेंद से गेंदबाजी को बेताब, मगर द. अफ्रीकी कप्तान और टीम ने उठाए सवाल

डेल स्टेन पिंक गेंद से गेंदबाजी को बेताब, मगर द. अफ्रीकी कप्तान और टीम ने उठाए सवाल
डेल स्टेन की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: पिंक बॉल से टेस्ट खेलने को लेकर दक्षिण अफ्रीकी प्लेयर्स एसोसिएशन तैयार नजर नहीं आ रहा है, लेकिन तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा है कि वो रिटायर होने से पहले पिंक गेंद से गेंदबाजी करने को बेताब हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट कप्तान एबी डिविलियर्स ने पिंक गेंद को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं।

दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है, जिसमें ऐडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेलना तय हुआ है। हालांकि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट संघ ने अभी तक इसके लिए अपनी रजामंदी नहीं दी है। डेल स्टेन ने कहा है कि वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले पिंक गेंद पर हाथ जरूर आजमाना चाहते हैं।

'डे-नाइट गेम खेलने से पहले करियर खत्म नहीं करना चाहता'
स्टेन कहते हैं, 'मैं डे-नाइट गेम खेलने से पहले करियर खत्म नहीं करना चाहता। मुझे लगता है ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच डे-नाइट टेस्ट लाजवाब था।' स्टेन ने इतना जरूर कहा कि अगर सीरीज 1-1 की बराबरी पर हो और तब निर्णायक डे-नाइट मैच पिंक गेंद से खेला जाए, तो बहुत मुश्किल हो सकती है। वह कहते हैं, 'आप नेट्स पर चाहे जितना अभ्यास कर लें, लेकिन अगर आपने पहले मैच नहीं खेला है तो सीधे पिंक गेंद से टेस्ट खेलना आसान नहीं होगा।'

दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट कप्तान एबी डिविलियर्स ने पिंक गेंद से वॉर्म अप मैच को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ये भी कहा, 'इस वक्त हम डे-नाइट मैच को लेकर हम बहुत बेताब नहीं हैं। हमारी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ से बात हुई है। दोनों ही टीमों में कई खिलाड़ी इसे लेकर तैयार नहीं हैं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेल स्टेन, एबी डिविलियर्स, डे-नाइट टेस्ट, पिंक बॉल, दक्षिण अफ्रीका, टेस्ट क्रिकेट, Dale Steyn, AB De Villiers, Day-Night Test, Pink Ball
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com