
राहुल द्रविड़ भारतीय बल्लेबाजी के आधार स्तंभ रहे हैं (फाइल फोटो)
मुंबई:
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे राहुल द्रविड़ ने कहा है कि मध्यक्रम में बल्लेबाजों की अपनी जगह सुनिश्चित करने से भारतीय टेस्ट टीम विदेशों में भी सफलता हासिल कर सकती है. द्रविड़ ने यहां कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘हमारे पास जो बल्लेबाजी कौशल है उससे मैं काफी प्रभावित हूं और यह बढ़ रहा है. मुझे उम्मीद है कि जब भारतीय टीम विदेश दौरे पर जाएगी तो हमारे पास स्थायी बल्लेबाजी लाइन अप होगी. वह आत्मविश्वास से भरी होगी और मध्यक्रम में सफल बल्लेबाज होंगे.’
उन्होंने कहा, ‘यदि आपका मध्यक्रम मजबूत रहता है और खिलाड़ी जानते हों कि उनकी जगह सुरक्षित है तो मुझे लगता है कि इससे हमें सफलता हासिल करने का सर्वश्रेष्ठ मौका मिलेगा. उनमें हर तरह की परिस्थितियों में सफलता हासिल करने की क्षमता है.’ द्रविड़ ने कहा, ‘वर्तमान खिलाड़ी जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, मुझे लगता है कि वे प्रतिभा के धनी हैं. यह अच्छा है कि उन्हें अगले कुछ महीनों में घरेलू सरजमीं पर काफी टेस्ट मैच खेलने हैं.’ (जानें, पाकिस्तान टीम के कोच मिकी ऑर्थर ने अपने किस बल्लेबाज की विराट कोहली से की तुलना)
उन्होंने कहा, ‘मेरे संन्यास लेने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने नंबर तीन पर बेजोड़ प्रदर्शन किया है. वह बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है. वह इस सीरीज (इंग्लैंड के खिलाफ) में अच्छा खेल रहा है. वह बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी है. उम्मीद है कि हमें उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आगे देखने को मिलेगा. अजिंक्य रहाणे भी बेहतरीन बल्लेबाज है. विराट तो पूरी तरह से सनसनी है.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने कहा, ‘यदि आपका मध्यक्रम मजबूत रहता है और खिलाड़ी जानते हों कि उनकी जगह सुरक्षित है तो मुझे लगता है कि इससे हमें सफलता हासिल करने का सर्वश्रेष्ठ मौका मिलेगा. उनमें हर तरह की परिस्थितियों में सफलता हासिल करने की क्षमता है.’ द्रविड़ ने कहा, ‘वर्तमान खिलाड़ी जिस तरह से प्रदर्शन कर रहे हैं, मुझे लगता है कि वे प्रतिभा के धनी हैं. यह अच्छा है कि उन्हें अगले कुछ महीनों में घरेलू सरजमीं पर काफी टेस्ट मैच खेलने हैं.’ (जानें, पाकिस्तान टीम के कोच मिकी ऑर्थर ने अपने किस बल्लेबाज की विराट कोहली से की तुलना)
उन्होंने कहा, ‘मेरे संन्यास लेने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने नंबर तीन पर बेजोड़ प्रदर्शन किया है. वह बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है. वह इस सीरीज (इंग्लैंड के खिलाफ) में अच्छा खेल रहा है. वह बेहतरीन टेस्ट खिलाड़ी है. उम्मीद है कि हमें उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आगे देखने को मिलेगा. अजिंक्य रहाणे भी बेहतरीन बल्लेबाज है. विराट तो पूरी तरह से सनसनी है.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राहुल द्रविड़, टीम इंंडिया, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मध्य क्रम बल्लेबाज, Rahul Dravid, Team India, Virat Kohli, Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane, Middle Order