IPL: मैक्सवेल को मिस्ट्री गेंद पर बोल्ड कर जडेजा ने 'बंदूक से फायर' कर मनाया जश्न- Video

IPL 2022: सीएसके के खिलाफ आरसीबी (CSK vs RCB) के बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. विराट कोहली (Kohli) भी फ्लॉप रहे और केवल 1 रन ही बना सके

IPL: मैक्सवेल को मिस्ट्री गेंद पर बोल्ड कर जडेजा ने 'बंदूक से फायर' कर मनाया जश्न- Video

जडेजा की फिरकी में नाचे मैक्सवेल

IPL 2022: सीएसके के खिलाफ आरसीबी (CSK vs RCB) के बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. विराट कोहली (Kohli) भी फ्लॉप रहे और केवल 1 रन ही बना सके. इसके अलावा तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) भी ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं कर पाए और 11 गेंद पर 26 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि मैक्सवेल ने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए लेकिन रवींद्र जडेजा (Jadeja) की फिरकी को भांपने में असफल रहे. जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी मिस्ट्री गेंद पर मैक्सवेल को बोल्ड कर सीएसको को बड़ी सफलता दिलाई. बता दें कि आरसीबी की पारी के 7वें ओवर में जडेजा गेंदबाजी करने आए. दरअसल जडेजा के खिलाफ मैक्सवेल का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. ऐसे में जब क्रीज पर मैक्सवेल तूफानी पारी खेलने के इरादे के साथ आए तो खुद जडेजा ने गेंद करने की जिम्मेदारी ली.'धोनी 'दिल' में आते हैं 'समझ' में नहीं', कोहली का भी नहीं चल सका दिमाग, ऐसे बेवकूफ बन हुए आउट- Video

7वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मैक्सवेल बोल्ड हो गए. जिस गेंद पर मैक्सवेल आउट हुए वह गेंद जडेजा ने  97.3kph की रफ्तार से फेंकी थी, आरसीबी बल्लेबाज ने शॉर्ट गेंद को देखकर बड़ा शॉट मारने के लिए बैकफुट पर गए लेकिन गेंद की गति ज्यादा होने के कारण मैक्सवेल टाइम नहीं कर पाए और बोल्ड हो गए. 7वीं बार जडेजा ने टी-20 क्रिकेट में मैक्सवेल को आउट करने का कमाल कर दिखाया. अंबाती रायुडू के इस कैच ने लूटी महफिल, 'Catch of the tournament', लोगों ने कहा, असली 3d प्लेयर'- Video

आरसीबी की सबसे बड़ी उम्मीद को बोल्ड करने के बाद जडेजा ने फायर है मैं वाले अंदाज में बंदूक से फायर करने का इशारा कर इसका जश्न मनाया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैन्स जडेजा के इस जश्न की भरपूर तारीफ कर रहे हैं.  IPL: कैच छोड़ने के बाद पूरी तरह से टूट गया CSK का खिलाड़ी, फिर धोनी ने कंधे पर हाथ रख ऐसे दी 'संजीवनी'- Video


मैच की बात करें तो सीएसके ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 4 विकेट पर 216 रन बनाए जिसमें शिवम दुबे ने 46 गेंद पर 95 रन और उथप्पा ने 50 गेंद पर 88 रन की पारी खेली, दोनों की पारी के दम पर सीएसके 216 रन बना पाने में सफल रहा. वहीं, आरसीबी 20 ओवर में 9 विकेट पर 193 रन बनाक ऑलआउट हो गई. दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच (Shivam Dube) के खिताब से नवाजा गया. 
 

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com