IPL 2022: भले ही सीएसके को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन धोनी (MS Dhoni) ने एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सीएसके के पूर्व कप्तान धोनी भारत की ओर से 350 टी-20 मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. धोनी के अलावा ऐसा कारनामा सिर्फ रोहित शर्मा ही कर पाए हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच धोनी के करियर का 350वां मैच था. बता दें कि रोहित ने अपने करियर में अबतक 372 मैच खेल लिए हैं. धोनी की बात करें तो माही ने 350 टी-20 मैच में 98 टी-20 मैच इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले हैं. वहीं, 222 टी-20 मैच धोनी ने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेले हैं. IPL: 40 की उम्र में हवा में उड़कर धोनी ने किया रन आउट, फैन्स को याद आया 'बांग्लादेश' - Video
टी-20 में सबसे ज्यादा मैच
बता दें कि टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी वेस्टइंडीज के पोलार्ड हैं. पोलार्ड ने अबतक अपने करियर में 583 मैच खेले हैं. इसके अलावा ब्रावो ने 524 मैच टी-20 में खेले हैं. पाकिस्तान के शोएब मलिक ने 472 मैच टी-20 में खेल लिए हैं. IPL 2022 Points Table Update: सीएसके की हार से बदला समीकरण, जानिए कौन है नंबर वन
वहीं,. इस सीजन में सीएसके को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. केकेआर और लखनऊ सुपरजायंट्स के बाद अब पंजाब ने भी चेन्नई को हरा दिया है. आईपीएल 2022 के 11वें मैच में पंजाब ने चेन्नई को 54 रन से हरा दिया. अब सीएसके का अगला मैच 9 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा.
All we need is Yellove. We will roar back stronger! #CSKvPBKS #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/KSO689Qucz
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 3, 2022
पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच की बात करें तो लिविंगस्टोन (60) के अर्धशतक और उनकी शिखर धवन (33) के साथ तीसरे विकेट के लिये 95 रन की भागीदारी से पंजाब किंग्स ने शुरूआती झटकों से उबरने के बाद 20 ओवर में आठ विकेट पर 180 रन बनाये. लिविंगस्टोन ने गेंदबाज को दिखाए तारे, लगाया इस सीजन का सबसे लंबा छक्का, कमेंटेटर बोले- 'चांद पर गई गेंद'- Video
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके को पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने लगातार झटके दिये जिसमें शिवम दूबे की 57 रन की अर्धशतकीय पारी के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. उनके अलावा सीएसके के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ही 23 रन बना सके. इससे टीम 18 ओवर में 126 रन पर ढेर हो गयी.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं