
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में शुक्रवार को घरेलू मैदान पर केकेआर (CSK vs KKR) के खिलाफ मैदान पर उतरी चेन्नई की बैटिंग की बुरी तरह हवा निकल गई. 'नए कप्तान'एमएस धोनी (MS Dhoni) सहित तमाम सितारे औंधे मुंह जमीं पर गिरे. इन्हीं में से एक रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी रहे. नंबर छह पर बैटिंग करने उतरे जडेजा 7 गेंद खेल कर सिर्फ एक ही रन बना सके. और सुनील नरेन के खिलाफ विकेट के पीछे लपके गए. वैसे बहुत ही हैरानी की बात है जडेजा इतने सालों से नरेन के खिलाफ खेल रहे हैं, लेकिन वह इस बॉल की बाहर जाती गेंद को नहीं पढ़ सके. गेंद पल्ले नहीं पड़ी, तो बैकफुट पर खेलने गए, तो गेंद गच्चा देती हुई बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में जा समाई. और इसी के साथ ही सुनील नरेन (narine vs Jadeja) ने जडेजा का अपने खिलाफ इतना बुरा हाल कर दिया कि लेफ्टी ऑलराउंडर शर्म से पानी-पानी हो जाए. और यकीन नहीं आ रहा, तो आप इन आंकड़ों पर गौर फरमा लें.
यह औसत बहुत ही सालने वाला है
आईपीएल के इतिहास में जडेजा ने नरेन के खिलाफ अभी तक 13 पारियां खेली हैं. और इन 13 पारियों में जडेजा नरेन की सिर्फ 53 ही गेंदों का सामना कर सके हैं. मतलब इतने लंबे टूर्नामेंट में जड्डू ने नरेन के पूरे दस ओवर भी नहीं खेले. और आउट हुए व ह तीन बार. और इससे उनका औसत हो गया 16.33 का. अब आप ही बताएं कि भारतीय घरेलू क्रिकेट में तीन तिहरे शतक बनाने वाले जडेजा के इस हाल पर भला कौन न शर्मा जाएगा. बहरहाल, नरेन का खिलाफ आंकड़ा जड्डू की कहानी बहुत कुछ कहने और बताने के लिए काफी है.
अभी तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे
इस साल मैनेजमेंट द्वारा 18 करोड़ रुपये में रिटेन किए जाने वाले जडेजा का प्रदर्शन अभी तक उम्मीदों के हिसाब से नहीं रहा है. हालांकि, एक मैच में उन्होंने नाबाद 65 रन की पारी खेली. वह अभी तक पिछले 5 मैचों में 29.80 के औसत से 149 ही बना सके हैं. वहीं, स्पिन फ्रेंडली विकेट होने के बावजूद वह अभी तक फेंके 13 ओवरों में 2 ही विकेट ले सकते हैं. और यह प्रदर्शन साफ बताता है कि वह चेन्नई पर अभी तक बोझ ही ज्यादा साबित हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं