
Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders: इंडियन प्रीमियर लीग (IPl 2025) में शुक्रवार को 'नए कप्तान' एमएस धोनी की कप्तानी में भी घरेलू मैदान पर चेन्नई की किस्मत नहीं बदली. और केकेआर ने मेजबान टीम को घरेलू मैदान पर 8 विकेट से रौंद दिया. और यह उसकी पिछले मैचों में लगातार पांचवीं हार रही. वैसे चेन्नई की हार पहली पाली में उसके 103 रनों के साथ ही साफ हो गई थी. सवाल यही था कि केकेआर कितने ओवरों में मैच जीतता है और केकेआर ने पहले ही ओवर से मुकाबला जल्द से जल्द खत्म करने का इरादा साफ कर दिया. क्विंटन डिकॉक (23, 26 गेंद, 3 चौके) और खासकर सुनील नरेन (44 रन, 18 गेंद, 2 चौके, 5 छक्के) ने बहुत ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए जब चार ओवरों में ही 46 रन जोड़ दिए, तो साफ हो गया कि मैच खत्म होने में बस कुछ ही ओवर लगेंगे. और यहां से अगले छह ओवर मतलब 10.1 ओवरों में सिर्फ 2 ही विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. यह चेन्नई की लगातार पांचवीं हार रही. और इसे देखते हुए कोई भी सुपर किंग्स के इस संस्करण में भविष्य का अंदाजा साफ-साफ लगा सकता है.
वहीं, पहली पाली में चेन्नई के बल्लेबाजों की अपने घरेलू मैदान पर हवा निकल गई. और मेजबान टीम केकेआर को सामने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी. स्पिनरों को बहुत ही ज्यादा मदद दे रही पिच पर चेन्नई की शुरुआत पार्टटाइमर मोईन अली ने डेवोन कॉन्वे (12) को चौथे ही ओवर में एलबीडब्ल्यू कर ऐसी बिगाड़ी कि पूरी पारी में चेन्नई का सुर लगा ही नहीं. वो तो भला हो आखिर तक नॉटआउट रहने वाले शिवम दुबे (नाबाद 31 रन, 29 गेंद, 3 चौके) और विजय शंकर (29 रन, 21 गेंद, 2 चौके, 1 छक्के) का. इन दोनों की वजह से चेन्नई बस किसी तरह से सौ का आंकड़ा पार करने में सफल रहा.वर्ना सुनील नरेन (15/3), वरुण चक्रवर्ती (22/2) और हर्षित राणा (16/2) ने चेन्नई के घर में उसके होश तो उड़ा ही दिए. मतलब केकेआर के गेंदबाजों ने अपना काम कर दिया. अब थोड़े मुश्किल पिच पर बल्लेबाजों के सामने बिल्कुल भी दबाव नहीं होगा. केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मैच में खेलीं दोनों देशों की फाइनल XI इस प्रकार रहीं:-
चेन्नई सुपर किंग्स XI: 1. डेवोन कॉन्वे 2. रचिन रवींद्र 3. राहुल त्रिपाठी 4. विजय शंकर 5. शिवम दुबे 6. एम.एस धोनी (कप्तान) 7. रवींद्र जडेजा 8. रविचंद्रन अश्विन 9. नूर अहमद 10. अंशुल कांबोज 11. खलील अहमद
कोलकाता नाइट राइडर्स XI: 1. सुनील नरेन 2, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर) 3. वेंकटेश अय्यर 4. अजिंक्य रहाणे (कप्तान) 5. रिंकू सिंह 6.आंद्रे रसेल 7. रमनदीप सिंह 8. वैभव अरोड़ा 9. मोइन अली 10. हर्षित राणा 11. वरुण चक्रवर्ती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं