
पिछले दिनों आईपीएल (IPL 2020) इतिहास के दिग्गज बल्लेबाज और चेननई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार सुरेश रैना (Suresh Raina) के टीम छोड़कर वापस भारत लौटने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. सुरेश रैना (Suresh Raina) के वापस लौटने पर पहले अलग-अलग खबरे आ रहीं थीं, लेकिन अब सीएसके (CSK) के मालिक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन ने रैना को लेकर बड़ा बयान दिया है. सुरेश रैना (Suresh Raina) 29 अगस्त को यूएई से वापस भारत लौट आए थे और इसके बाद मैनेजमेंट ने इस फैसले के पीछे "पारिवारिक कारणों" का हवाला लिया था, लेकिन तभी से मीडिया में अलग-अलग खबरें सुरेश रैना (Suresh Raina) को लेकर छप रही हैं. कोई इसे उनके अंकल की हत्या से जोड़ रहा था, तो कोई कह रहा था कि वे चेन्नई के स्टॉफ के कई सदस्यों के कोरोनावायरस पॉजिटिव निकलने से बहुत ही ज्यादा डरे हुए थे. बहरहाल, अब श्रीनिवास ने इस पूरे मामले को अलग ही रंग दे दिया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2020: विराट कोहली बोले, पांच महीने में पहले नेट सेशन को लेकर खासा डरा हुआ था, लेकिन...
एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि सुरेश रैना होटल में उन्हें दिए गए अपने कमरे को लेकर काफी नाराज थे. और वह अपने लिए ठीक एमएस धोनी (MS Dhoni) जैसा ही कमरा चाहते थे, जिसमें बॉलकनी हो. इस मामले पर सीएसके के मालिक और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन ने क्रिकेटरों की तुलना नखरे दिखाने वाली नायिकाओं से की, लेकिन उन्होंने हालात के समय "एमएस धोनी पूरी तरह से नियंत्रण" में थे.
यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल की मंगेतर Dhanashree Verma ने 'अपना टाइम आएगा' गाने पर डांस कर मचाया धमाल
श्रीनिवासन बोले कि क्रिकेटर पुराने दौर की गायिकाओं की तरह है. ठीक पुराने दिनों के मिजाज वाले अभिनेताओं की तरह. चेन्न्ई की टीम हमेशा ही एक परिवार की तरह रही है और सभी सीनियर खलाड़ियों ने एक साथ रहना सीखा है. पूर्व बॉस ने कहा कि मेरी सोच यह है कि अगर अनिच्छुक या नाखुश हैं, तो वापस लौट जाइए. मैं किसी को कोई बात करने के लिए मजबूर नहीं करता. कभी-कभी कामयाबी आपके सिर में घुस जाती है! मैंने एमएस से इस बारे में बात की और उन्होंने आश्वस्त किया कि अगर कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या बढ़ती भी है, तो भी चिंता की कोई बात नहीं है. एमएस ने जूम एप्प के जरिए खिलाड़ियों से बात की और उनसे सुरक्षित रहने को कहा. ऐसे में कोई नहीं जानता है कि कोई कोविड-19 से पीड़ित है. श्रीनिवास ने कहा कि सत्र अभी शुरू नहीं हुआ है और निश्चित ही रैना यह महसूस करेंगे कि उन्होंने क्या खोया है. निश्चित ही, वह पूरा पैसा (एक सीजन के 11 करोड़) रुपये गंवाने जा रहे हैं.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं