विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2014

डेविड वार्नर और ब्रैड हैडिन को दिया ऑस्ट्रेलिया ने विश्राम

सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया ने पहले तीन एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ अगले दो मैचों के लिए डेविड वार्नर और ब्रैड हैडिन को विश्राम दिया है जबकि कप्तान माइकल क्लार्क भी पर्थ में होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे। वार्नर की जगह स्टीवन स्मिथ और हैडिन के स्थान पर मैथ्यू वेड को टीम में शामिल किया है।

ऑस्ट्रेलियाई चयनसमिति के अध्यक्ष जान इनवेरारिटी ने कहा कि क्लार्क एडिलेड में पांचवें वन-डे मैच के लिए टीम से जुड़ेंगे। शेन वाटसन भी इस मैच में वापसी करेंगे जो मेलबर्न में पहले वन-डे के बाद अगले दो मैचों में नहीं खेल पाए थे।

उन्होंने कहा, 'पर्थ में जार्ज बैली टीम की अगुवाई करेंगे जबकि मिशेल जानसन उस मैच में उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे।' ऑस्ट्रेलिया ने एशेज में 5-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद पांच मैचों की वन-डे शृंखला में अभी 3-0 से अजेय बढ़त बना रखी है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है- जार्ज बेली (पर्थ मैच में कप्तान), माइकल क्लार्क (केवल एडिलेड मैच के लिए), मिशेल जानसन, डेनियल क्रिस्टियन, जेवियर डोहर्टी, नाथन कोल्टर नाइल, जेम्स फाकनर, एरोन फिंच, शान मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, क्लाइंट मैकाय, जेम्स पैटिनसन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड और शेन वाटसन (केवल एडिलेड के लिए)।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, डेविड वार्नर, ब्रैड हैडिन, Australia Vs England, David Warner, Brad Haddin
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com