Suresh Raina New Restaurant: भारत के दिग्गज बल्लेबाज रहे सुरेश रैना ने नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में 'रैना इंडियन रेस्टोरेंट' के नाम से अपने नए रेस्टोरेंट की शुरुआत की है, जिसकी तस्वीर खुद क्रिकेटर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है, रैना के पोस्ट पर विराट कोहली का भी रिएक्शन आया है. दरअसल, रैना ने अपने नए रेस्टोरेंट की तस्वीर शेयर की है जिसमें से एक तस्वीर में वो होटल के किचन में खाना पकाते हुए भी नजर आ रहे हैं.
I am absolutely ecstatic to introduce Raina Indian Restaurant in Amsterdam, where my passion for food and cooking takes center stage! 🍽️ Over the years, you've seen my love for food and witnessed my culinary adventures, and now, I am on a mission to bring the most authentic and… pic.twitter.com/u5lGdZfcT4
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) June 23, 2023
बता दें कि रैना के इंडियन रेस्टोरेंट को देखकर कोहली ने रिएक्ट किया और अपने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर क्रिकेट को बधाई दी. विराट कोहली ने लिखा, "मुबारक हो रैना, हम एम्सटर्डम में हैं. हम वहां जरूर से जरूर जाएंगे."
सुरेश रैना ने पोस्ट शेयर कर लिखा, "ये हमेशा से क्रिकेट और कुकिंग का बड़ा शौक रहा है. मैं यहां अच्छा प्रदर्शन कर लोगों को भारत के विविध स्वाद को उपलब्ध करा सकता हूं. इंडियन रेस्टोरेंट खोलना सपना सच होने जैसा है. यह रेस्टोरेंट असाधारण खाने का एक्सपीरियंस देता है"
आईपीएल में कमेंटेटर के रूप में दिखे थे रैना
आईपीएल में सीएसके से अलग होने के बाद सुरेश रैना कमेंटेटर के तौर पर अपनी दूसरी पारी शुरू की थी. बता दें कि इस सीजन आईपीएल में रैना कमेंट्री करते हुए दिखे थे.
--- ये भी पढ़ें ---
* IND vs WI: Sanju Samson को मिली वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI टीम में जगह, तो फैंस ने इस अंदाज़ में मनाया जश्न
* विंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान, पुजारा की छुट्टी, जायसवाल को मिली जगह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं