विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2015

जानिए, भज्जी-रैना के बाद अब क्रिकेटर रोहित शर्मा कब करेंगे शादी, देखें खास तस्वीरें

जानिए, भज्जी-रैना के बाद अब क्रिकेटर रोहित शर्मा कब करेंगे शादी, देखें खास तस्वीरें
रोहित शर्मा और रितिका सजदेह (फोटो रितिका के ट्विटर पेज से साभार)
मुंबई: टीम इंडिया के बैचलर सितारों का शादी करने का सिलसिला जारी है। पहले सुरेशा रैना ने शादी की, फिर इस गुरुवार को हरभजन सिंह ने मॉडल और अभिनेत्री गीता बसरा के साथ घर बसा लिया। अब खबर आ रही है कि टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा भी विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं।
(क्लिक करें- भज्जी बने दूल्हा, सचिन बने बाराती.. देखें तस्वीरें)
 
फोटो रितिका के ट्विटर पेज से साभार

भज्जी ने चुनी वनडे सीरीज और रोहित ने टेस्ट
हरभजन सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद का समय शादी के लिए चुना, वहीं रोहित के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि वे 13 दिसंबर को शादी करने जा रहे हैं, क्योंकि उस दौरान टीम इंडिया फुर्सत में होगी। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 7 दिसंबर को खत्म हो जाएगी। उसके बाद टीम इंडिया जनवरी में ऑस्ट्रेलिया टूर (5 वनडे और 3 टी-20 मैच) पर जाएगी। ऐसे में, रोहित के पास करीब एक महीने का वक्त होगा। इसकी पुष्टि #rohitsharma के इंस्टाग्राम पोस्ट से भी होती है।
 

रितिका सजदेह से करेंगे शादी
रोहित शर्मा अपनी मंगेतर रितिका सजदेह से शादी करने जा रहे हैं। रितिका स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर हैं और रोहित से उनकी सगाई इसी साल मई में हुई थी। 28 साल के रोहित ने 28 साल की रितिका के सामने मुंबई स्थित बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में प्रपोज किया था। रितिका मुंबई की ही रहने वाली हैं। दोनों एक-दूसरे को 6 साल से जानते हैं।
 
फोटो रोहित के इंस्टाग्राम पेज से साभार

सचिन भी होंगे शामिल
रोहित की शादी में सचिन तेंदुलकर भी शामिल होंगे। गौरतलब है कि सचिन भज्जी की शादी में भी पत्नी अंजलि संग पहुंचे थे। सचिन आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स के मेंटर हैं, जबकि रोहित इसी टीम के कप्तान हैं।
 
फोटो रोहित के इंस्टाग्राम पेज से साभार

फंक्शंस में रितिका रहती हैं साथ
टीम इंडिया के तूफानी बल्बेबाज रोहित शर्मा के साथ ज्यादातर फंक्शंस में रितिका देखी जा रही हैं। हाल ही में मुंबई में एक कार्यक्रम में रोहित शर्मा को ‘स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर’ चुना गया था। मौका था जीक्यू (फैशन मैगजीन) अवॉर्ड नाइट का। इस अवॉर्ड नाइट में उनके साथ मंगेतर रितिका सजदेह भी थीं।
(क्लिक करें, मंगेतर रितिका के साथ अफ्रीकन सफारी के टूर पर थे रोहित शर्मा, देखें तस्वीरें) 
 
फोटो रितिका के ट्विटर पेज से साभार

गए थे अफ्रीका टूर पर
रोहित शर्मा और उनकी मंगेतर रितिका कुछ दिनों पहले 'सेव व्हाइट राइनो' कैंपेन में भाग लेने के लिए अफ्रीका टूर पर गए थे। दोनों ने सोशल मीडिया पर इस टूर की फोटो शेयर की थी। उनमें से सूडान नामक एकमात्र बचे नर व्हाइट राइनो की फोटो आकर्षण का केंद्र थी।
 

रोहित-रितिका के अफ्रीकन सफारी टूर की फोटोज का कोलाज (रोहित के फेसबुक पेज से साभार)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहित शर्मा, क्रिकेट, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, रितिका साजदेह, Rohit Sharma, Cricket, Suresh Raina, Harbhajan Singh, Ritika Sajdeh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com