रोहित ने हनीमून के दौरान रितिका को सरप्राइज बर्थडे पार्टी दी (फोटो @ImRo45 पेज से साभार)
इसी महीने शादी के बंधन में बंधे टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा और रितिका सजदेह हनीमून टूर पर हैं। रोहित फ्रांस के बोरा-बोरा आइलैंड में हनीमून मना रहे हैं। इस अवसर की कुछ फोटो रोहित ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। हनीमून टूर के दौरान ही रोहित ने रितिका का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया।
रितिका के बर्थडे के अवसर पर रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बीच साइड में बैठी रितिका की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मैनी मैनी हैप्पी रिटर्न्स स्वीटहार्ट।”
रोहित-रितिका की सेल्फी (फोटो फेसबुक से साभार)
फोटो रोहित के फेसबुक पेज से साभार
13 दिसंबर को हुई शादी व रिसेप्शन
रोहित शर्मा और रितिका की शादी व रिसेप्शन का कार्यक्रम मुंबई के ताज लैंड्स होटल में 13 दिसंबर को हुआ था। रिसेप्शन में सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजली भी पहुंचे थे। सचिन के अलावा मुकेश अंबानी उनकी पत्नी नीता अंबानी, बेटे आकाश और बेटी ईशा भी इसमें शामिल हुए थे।
शादी के बाद मुंबई में पहले लंच के दौरान रोहित-रितिका (फोटो रोहित के ट्विटर पेज से साभार)
पहुंचे थे कई सितारे
संगीत सेरेमनी का आयोजन लोअर परेल स्थित 'द सेंट रेगिस' में रितिका के भाई कुणाल सजदेह ने किया था। इस कार्यक्रम में रोहित के वनडे में ओपनिंग जोड़ीदार शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, प्रज्ञान ओझा और राहुल शर्मा शामिल हुए। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में सलमान और उनके भाई सोहेल खान, सोनाक्षी सिन्हा सहित कई सितारे नजर आए।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा इन दिनों क्रिकेटसे फ्री हैं। हालांकि वे जल्द ही इसमें बिजी होने वाले हैं। उन्हें टीम इंडिया के साथ 12 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए 6 जनवरी को रवाना होना है।
रितिका सजदेह और रोहित शर्मा (फोटो rohitsharma45 इंस्टाग्राम पेज से साभार)
रितिका के बर्थडे के अवसर पर रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बीच साइड में बैठी रितिका की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “मैनी मैनी हैप्पी रिटर्न्स स्वीटहार्ट।”
रोहित-रितिका की सेल्फी (फोटो फेसबुक से साभार)
फोटो रोहित के फेसबुक पेज से साभार
13 दिसंबर को हुई शादी व रिसेप्शन
रोहित शर्मा और रितिका की शादी व रिसेप्शन का कार्यक्रम मुंबई के ताज लैंड्स होटल में 13 दिसंबर को हुआ था। रिसेप्शन में सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजली भी पहुंचे थे। सचिन के अलावा मुकेश अंबानी उनकी पत्नी नीता अंबानी, बेटे आकाश और बेटी ईशा भी इसमें शामिल हुए थे।
शादी के बाद मुंबई में पहले लंच के दौरान रोहित-रितिका (फोटो रोहित के ट्विटर पेज से साभार)
पहुंचे थे कई सितारे
संगीत सेरेमनी का आयोजन लोअर परेल स्थित 'द सेंट रेगिस' में रितिका के भाई कुणाल सजदेह ने किया था। इस कार्यक्रम में रोहित के वनडे में ओपनिंग जोड़ीदार शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, प्रज्ञान ओझा और राहुल शर्मा शामिल हुए। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में सलमान और उनके भाई सोहेल खान, सोनाक्षी सिन्हा सहित कई सितारे नजर आए।
गौरतलब है कि रोहित शर्मा इन दिनों क्रिकेटसे फ्री हैं। हालांकि वे जल्द ही इसमें बिजी होने वाले हैं। उन्हें टीम इंडिया के साथ 12 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए 6 जनवरी को रवाना होना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रोहित शर्मा, रितिका सजदेह, रोहित-रितिका हनीमून, बोरा-बोरा फ्रांस, Rohit Sharma, Ritika Sajdeh, Rohit-Ritika Honeymoon, Bora-bora France