भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की हिदायत को मोहम्‍मद शमी ने इसलिए किया नजरअंदाज...

ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे (Australia Tour)के मद्देनजर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)ने मोहम्‍मद शमी (Mohammed Shami) को रणजी मैच (Ranji Trophy match) की पारी में 15 से 17 ओवर से अधिक गेंदबाजी नहीं करने की हिदायत दी थी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की हिदायत को मोहम्‍मद शमी ने इसलिए किया नजरअंदाज...

केरल के खिलाफ बंगाल की ओर से खेलते हुए मोहम्‍मद शमी ने 26 ओवर फेंके (फाइल फोटो)

खास बातें

  • बोर्ड ने दी है 15-17 से ज्‍यादा ओवर नहीं फेंकने की हिदायत
  • केरल के खिलाफ रणजी मैच में शमी ने फेंके 26 ओवर
  • कहा, राज्‍य के लिए खेलते हुए‍ जिम्‍मेदारी निभानी होती है
कोलकाता:

ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे (Australia Tour) के मद्देनजर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)ने मोहम्‍मद शमी (Mohammed Shami) को रणजी मैच (Ranji Trophy match) की पारी में 15 से 17 ओवर से अधिक गेंदबाजी नहीं करने की हिदायत दी थी, लेकिन बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने केरल के खिलाफ मैच के दौरान 26 ओवर फेंके. मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद इस तेज गेंदबाज ने कहा कि यह उनका ‘खुद का फैसला'था. शमी ने मैच के दूसरे दिन बुधवार को 26 ओवर में 100 रन देकर तीन विकेट लेने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘जब आप अपने राज्य के लिए खेलते हैं तो आपको जिम्मेदारी निभानी होती है.'

बढ़ सकती हैं तेज गेंदबाज मो. शमी की मुश्किलें, चेक बाउंस मामले में समन जारी...

उन्होंने कहा, ‘मैं गेंदबाजी करते हुए अच्छा महसूस कर रहा था और कोई परेशानी नहीं थी. विकेट से मदद मिल रही थी इसलिए मैं जितनी गेंदबाजी कर सकता था, उतनी की. यह मेरा खुद का फैसला था.'शमी की तुलना में बंगाल के नियमित स्ट्राइक गेंदबाज अशोक डिंडा ने 19 और युवा ईशान पोरेल तथा मुकेश कुमार ने क्रमश: 18 और 14 ओवर गेंदबाजी की. शमी नेकहा कि अभ्यास की जगह मैच में गेंदबाजी करना अच्छा होता है. उन्होंने कहा, ‘कहीं और अभ्यास करने से अच्छा होता है कि आप अपनी टीम और राज्य के लिए गेंदबाजी करें. आप यहां जितनी गेंदबाजी करेंगे ऑस्ट्रेलिया में उतनी मदद मिलेगी. यह अच्छी तैयारी है. मेरे लिए मैच में गेंदबाजी करना तैयारी करने का सबसे अच्छा तरीका है. मैं कभी भी ऐसा ही चाहूंगा.'

शमी के समर्थन में आई ये पाकिस्‍तानी महिला, कहा- मैं उनसे मिली, लेकिन हसीन जहां...

वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली

शमी ने इस साल 9 टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 33 विकेट लिये हैं जिसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी में पांच विकेट भी शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की बार्डर-गावस्कर सीरीज में भारत को पहला टेस्ट छह दिसंबर से एडिलेड में खेलना है. शमी ने कहा, ‘मैंने अच्छी तैयारी की है, अच्छी ट्रेनिंग की है. वहां मुझे अभ्यास मैच में खेलना है. मैं टेस्ट के लिए तैयार रहूंगा.'बंगाल के कोच साईराज बहुतुले ने भी शमी का समर्थन किया. उन्होंने कहा, ‘वह गेंदबाजी करना चाहता था इसलिए उसने गेंदबाजी जारी रखी. किसी ने उस पर दवाब नहीं डाला.' शमी की गेंदबाजी के बाद भी केरल की टीम बंगाल के खिलाफ पहली पारी में 144 रन की बढ़त हासिल करने में सफल रही. दूसरी पारी में बंगाल की टीम अभी 139 रन से पीछे है और उसके नौ विकेट शेष हैं.  (इनपुट: एजेंसी)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com