नई दिल्ली:
भारतीय क्रिकेट के सितारों में एक इरफान पठान को कौन नहीं जानता। इरफान ने इसी साल फरवरी में सऊदी अरब के जेद्दा शहर की 21 साल की एक मॉडल सफा बेग से शादी रचा ली थी। अपनी पत्नी के साथ उन्होंने एक फोटो भी शेयर की थी जो सोशल मीडिया पर खूब वाइरल भी हुई।
तस्वीर के साथ इरफ़ान ने लिखा कि शायद वह अपने जीवन के सबसे सुहाने और खूबसूरत दौर में प्रवेश कर रहे हैं। साथ ही वह सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हैं। इरफान और सफा की मुलाकात ढाई साल पहले दुबई में हुई थी। सफा एक नेल आर्टिस्ट होने के साथ साथ पीआर फर्म में काम करती थीं।
अब एक बार फिर इरफान पठान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चल पड़ी है। यह तस्वीर खुद इरफान पठान में फेसबुक पर डाली है। इरफान ने पत्नी के साथ बारिश में ड्राइव के दौरान ली गई एक फोटो पोस्ट की है। इस तस्वीर में इरफान ने अपनी पत्नी का हाथ पकड़ रखा है और वह उनके साथ एक लंबी ड्राइव पर निकले हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा है...‘ब्यूटीफुल मानसून ड्राइव एंड इवन बेटर कंपनी’। पोस्ट में पत्नी का चेहरा नहीं दिख रहा है.. केवल उनका हाथ ही दिखाई दे रहा है।
इरफान की इस पोस्ट को 90 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। 700 से ज्यााद लोगों ने पोस्ट पर कमेंट किया है। यह पोस्ट 370 बार शेयर किया जा चुका है।
ट्विटर पर भी इरफान ने यह फोटो डाली थी, लेकिन अब उनके अकाउंट पर यह नहीं दिख रही है। यहां पर हाथ पकड़कर ड्राइव करते हुए उनकी तस्वीर वाइरल होने के साथ-साथ शुभचिंतकों ने उन्हें गाड़ी सावधानी से चलाने की सलाह दे डाली। कुछ लोगों ने हाथ छोड़कर कर गाड़ी चलाने का सुझाव दिया। इरफान के कुछ चाहने वालों ने जोड़ी के लिए प्यार और शुभसंदेश भी दिया।
देखें फेसबुक पर इरफान ने क्या किया है पोस्ट...
तस्वीर के साथ इरफ़ान ने लिखा कि शायद वह अपने जीवन के सबसे सुहाने और खूबसूरत दौर में प्रवेश कर रहे हैं। साथ ही वह सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हैं। इरफान और सफा की मुलाकात ढाई साल पहले दुबई में हुई थी। सफा एक नेल आर्टिस्ट होने के साथ साथ पीआर फर्म में काम करती थीं।
अब एक बार फिर इरफान पठान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चल पड़ी है। यह तस्वीर खुद इरफान पठान में फेसबुक पर डाली है। इरफान ने पत्नी के साथ बारिश में ड्राइव के दौरान ली गई एक फोटो पोस्ट की है। इस तस्वीर में इरफान ने अपनी पत्नी का हाथ पकड़ रखा है और वह उनके साथ एक लंबी ड्राइव पर निकले हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा है...‘ब्यूटीफुल मानसून ड्राइव एंड इवन बेटर कंपनी’। पोस्ट में पत्नी का चेहरा नहीं दिख रहा है.. केवल उनका हाथ ही दिखाई दे रहा है।
इरफान की इस पोस्ट को 90 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। 700 से ज्यााद लोगों ने पोस्ट पर कमेंट किया है। यह पोस्ट 370 बार शेयर किया जा चुका है।
ट्विटर पर भी इरफान ने यह फोटो डाली थी, लेकिन अब उनके अकाउंट पर यह नहीं दिख रही है। यहां पर हाथ पकड़कर ड्राइव करते हुए उनकी तस्वीर वाइरल होने के साथ-साथ शुभचिंतकों ने उन्हें गाड़ी सावधानी से चलाने की सलाह दे डाली। कुछ लोगों ने हाथ छोड़कर कर गाड़ी चलाने का सुझाव दिया। इरफान के कुछ चाहने वालों ने जोड़ी के लिए प्यार और शुभसंदेश भी दिया।
देखें फेसबुक पर इरफान ने क्या किया है पोस्ट...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इरफान पठान, क्रिकेट इरफान पठान, गुजरात, गुजरात न्यूज, सफा बेग, इरफान की शादी, वडोदरा समाचार, Irfan Pathan, Cricketer Irfan Pathan, Gujarat, Gujarat News, Safa Baig