विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2015

भज्जी और गीता बसरा को लगी मेहंदी, शादी समारोह शुरू, देखें तस्वीरें

भज्जी और गीता बसरा को लगी मेहंदी, शादी समारोह शुरू, देखें तस्वीरें
मेहंदी सेरेमनी के दौरान हरभजन सिंह (फोटो : PTI)
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह वनडे सीरीज के बाद अब अपनी शादी के समारोह में व्यस्त हो गए हैं। उनकी शादी मॉडल-अभिनेत्री गीता बसरा से होने जा रही है। सोमवार को शादी के कार्यक्रम की शुरुआत मेहंदी सेरेमनी से हुई। क्लब कबाना में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए गीता अपनी फैमिली के साथ रविवार को ही अपनी मौसी के घर पहुंच गई थीं। शादी का कार्यक्रम जालंधर से 20 किमी दूर फगवाड़ा के एक होटल में होगा।
(देखें वीडियो - गीता बसरा के हाथों में लगी मेहंदी, जमकर थिरके हरभजन)
 
गीता बसरा को मेहंदी लगाई गई (वेडिंगसूत्र के फेसबुक पेज से साभार)
 
गीता बसरा को मेहंदी लगाई गई (वेडिंगसूत्र के फेसबुक पेज से साभार)

गीता सोमवार दोपहर करीब बारह बजे परिवार के साथ क्लब कबाना पहुंची, जहां रात को कलरफुल थीम पर मेहंदी की रस्म हुई। इसमें गीता बसरा के रिश्तेदार और सहेलियां भी शामिल हुईं। इसमें लंदन से गीता बसरा की दोस्त भी शामिल हुए। इस समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं-  
मेहंदी लगवाते हरभजन
 
देर शाम छोटी बारादरी स्थित घर पर हरभजन को उनकी मां अवतार कौर ने मेहंदी लगाई। गीता बसरा की फैमिली की तरफ से उनकी मां परवीन बसरा, बहन रूबी बसरा, भाई राहुल बसरा और नानी ज्ञान देवी के अलावा कजिन समेत कई अन्य रिश्तेदार इस अवसर पर मौजूद रहे। मंगलवार को लेडीज संगीत का कार्यक्रम होगा।
 
हरभजन सिंह की बहन
 
कार्यक्रम के दौरान डांस करते हरभजन के दोस्त

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरभजन सिंह, गीता बसरा, क्रिकेट, हरभजन की शादी, Harbhajan Singh, Harbhajan's Marriage, Bhajji, Cricket, Model Geeta Basra, Geeta Basra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com