विज्ञापन

ओलंपिक 2028 में क्रिकेट के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस दिन खेला जाएगा गोल्ड मेडल मैच

Cricket schedule in Olympics 2028: ओलंपिक में क्रिकेट की 128 साल बाद बहुप्रतीक्षित वापसी लॉस एंजिल्स से लगभग 50 किलोमीटर दूर पोमेना शहर के फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में 12 जुलाई को होगी,

ओलंपिक 2028 में क्रिकेट के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस दिन खेला जाएगा गोल्ड मेडल मैच
Cricket schedule in Olympics 2028
  • लॉस एंजिल्स के पास पोमेना शहर के फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में 2028 ओलंपिक में क्रिकेट की 128 साल बाद वापसी होगी.
  • पुरुष और महिला वर्ग में कुल छह-छह टीमें टी20 प्रारूप में भाग लेंगी, जिसमें कुल 180 खिलाड़ी शामिल होंगे.
  • ओलंपिक में क्रिकेट पिछली बार 1900 के पेरिस ओलंपिक में शामिल था, जिसमें केवल ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस की टीमें थीं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Cricket schedule in Olympics 2028: लॉस एंजिल्स में 2028 में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट की 128 साल बाद बहुप्रतीक्षित वापसी लॉस एंजिल्स से लगभग 50 किलोमीटर दूर पोमेना शहर के फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में 12 जुलाई को होगी, जिसमें पदक मैच 20 और 29 जुलाई, 2028 को खेले जाएंगे. पुरुष और महिला वर्ग में कुल छह-छह टीमें और 180 खिलाड़ी ओलंपिक में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में भाग लेंगे. प्रतियोगिता के कार्यक्रम के अनुसार अधिकतर दिन दो मैच खेले जाएंगे जबकि 14 और 21 जुलाई को कोई मैच नहीं होगा. 

1900 में पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट था शामिल

ओलंपिक में इससे पहले केवल एक बार 1900 में पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया था. उसमें तब केवल दो टीम ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस ने भाग लिया था. ग्रेट ब्रिटेन ने प्रतियोगिता के एकमात्र मैच में जीत हासिल करके स्वर्ण पदक जीता था. पुरुष और महिला वर्ग में कुल 90 खिलाड़ियों का कोटा आवंटित होने के कारण 12 प्रतिस्पर्धी टीमें 15 सदस्यीय दल की घोषणा कर सकती हैं. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने क्रिकेट, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रोस (सिक्स) और स्क्वाश को 2028 ओलंपिक खेलों में शामिल करने को मंजूरी दी थी.

हर दिन होंगे दो मैच

पुरुष और महिला की कुल 6-6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. कुल 180 क्रिकेट खिलाड़ी ओलंपिक में नजर आएंगे.आयोजकों के मुताबिक रोजाना टीमों के 2-2 मैच होंगे. क्रिकेट मैच का आयोजन अमेरिका में तीन स्थानों ग्रैंड प्रेयरी, लॉडरहिल, और न्यूयॉर्क में होगा. बता दें कि अमेरिका ने 2024 टी20 विश्व कप के कई मैचों का आयोजन किया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com