विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2016

सीपीएल 2016 : एक पैड के साथ लेंडल सिमंस ने की बल्लेबाज़ी

सीपीएल 2016 : एक पैड के साथ लेंडल सिमंस ने की बल्लेबाज़ी
वेस्‍ट इंडीज के बल्लेबाज़ लेंडल सिमंस (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: क्रिकेट में पहली बार कोई बल्लेबाज़ एक पैड पहनकर खेलते दिखा। वेस्टइंडीज़ के लेंडल सिमंस ने कैरिबियन प्रीमिययर लीग में सेंट कीट्स के लिए खेलते हुए ऐसा किया। सिमंस के ऐसा करने के पीछे वजह क्या थी इसका पता नहीं चला है लेकिन उनके एक पैड पहनकर खेलने की चर्चा हर तरफ़ हो रही है। इसी मैच में सिमंस ने T20 क्रिकेट का सबसे धीमा अर्द्धशतक भी बनाया। सिमंस ने 60 गेंद पर अपने 50 रन पूरे किए।



आईपीएल में लंबे-लंबे छक्के लगाने से मशहूर हुए कार्लोस ब्रेथवेट ने भी सिमंस के इस कारनामे के बारे में ट्वीट किया।
 
इतना ही नहीं कई और लोगों ने ट्विटर पर सिमंस के एक पैड पहनकर बल्लेबाज़ी करने के बारे में ट्वीट करते रहे।
 वैसे सिमंस CPL शुरू होने से पहले लगातार टूर्नामेंट के बारे में ट्वीट करते रहे हैं लेकिन एक पैड पहने के बारे में कोई सफ़ाई नहीं दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लेंडल सिमंस, वेस्‍टइंडीज के बल्‍लेबाज, सीपीएल 2016, कैरिबियन प्रीमिययर लीग, एक पैड पहनकर बैटिंग, Lendl Simmons, West Indian Batsman, CPL 2016, Simmons With One Pad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com