डेव रिचर्डसन
मुंबई:
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को लगता है कि एक महिला रिपोर्टर पर की गई क्रिस गेल की टिप्पणी को नजरअंदाज किया जा सकता था। मुंबई में आईसीसी और मनीग्राम के बीच हुए 8 साल के नए करार के कार्यक्रम में पहुंचे आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्डसन ने कहा कि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल की बिग बैश लीग में की गई विवादास्पद टिप्पणी का क्रिकेट पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
महिला दर्शक ज्यादा देखती हैं टी-20
रिचर्डसन का मानना है कि 'उस घटना को नजरअंदाज किया जा सकता था। क्रिकेट आगे बढ़ता रहेगा।' हालांकि गेल विवाद पर कैमरे पर अपनी टिप्पणी में रिचर्डसन ने माहौल को थोड़ा हल्का बनाते हुए कहा 'क्रिस गेल की कोशिशों के बावजूद आईसीसी आयोजित प्रतियोगिताओं खासकर टी-20 मैचों को महिला दर्शक ज्यादा देखती हैं।'
बिग बैश लीग में मैच के दौरान एक टीवी पत्रकार मेल मैकलाफलिन से विवादास्पद इंटरव्यू के बाद गेल पर 10,000 आस्ट्रेलियन डॉलर का जुर्माना लगाया गया था। गेल ने हालांकि इसके बाद मांफी भी मांगी थी और सफाई देते हुए कहा था कि घटना को गलत तरीके से देखा गया है।
महिला दर्शक ज्यादा देखती हैं टी-20
रिचर्डसन का मानना है कि 'उस घटना को नजरअंदाज किया जा सकता था। क्रिकेट आगे बढ़ता रहेगा।' हालांकि गेल विवाद पर कैमरे पर अपनी टिप्पणी में रिचर्डसन ने माहौल को थोड़ा हल्का बनाते हुए कहा 'क्रिस गेल की कोशिशों के बावजूद आईसीसी आयोजित प्रतियोगिताओं खासकर टी-20 मैचों को महिला दर्शक ज्यादा देखती हैं।'
बिग बैश लीग में मैच के दौरान एक टीवी पत्रकार मेल मैकलाफलिन से विवादास्पद इंटरव्यू के बाद गेल पर 10,000 आस्ट्रेलियन डॉलर का जुर्माना लगाया गया था। गेल ने हालांकि इसके बाद मांफी भी मांगी थी और सफाई देते हुए कहा था कि घटना को गलत तरीके से देखा गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आईसीसी, क्रिकेट, क्रिस गेल, डेव रिचर्डसन, मुंबई, गेल की टिप्पणी, महिला रिपोर्टर, विवाद, ICC, Cricket, Criss Gayle, Mumbai, Women Reporter, Comment, Dave Richardson