विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2016

गप्टिल, एंडरसन की ताबड़तोड़ बैटिंग से न्यूजीलैंड की पाक पर बड़ी जीत

गप्टिल, एंडरसन की ताबड़तोड़ बैटिंग से न्यूजीलैंड की पाक पर बड़ी जीत
कोरी एंडरसन ने 82 रन की धमाकेदार पारी खेली (फोटो : AFP)
पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का तूफानी अंदाज जारी है। टी-20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में शुक्रवार को पूरी सीरीज में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर पिटाई करने वाले मार्टिन गप्टिल ने एक बार फिर उनकी खबर ली। इस बार उनका साथ केन विलियम्सन और कोरी एंडरसन ने भी दिया। एंडरसन ने तो इस मैच में उनका और बुरा हाल किया। न्यूजीलैंड ने 95 रन की इस बड़ी जीत के साथ ही सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।

गप्टिल का तूफानी अंदाज
पाकिस्तान ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। पारी की शुरुआत करने उतरे गप्टिल और विलियम्सन ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 6 ओवर में 57 रन जोड़ लिए। गप्टिल ने आउट होने से पहले 25 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे। विलियम्सन ने 34 गेंदों में 33 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया।

एंडरसन की ताबडतोड़ बैटिंग
कॉलिन मुनरो के आउट होने के बाद आए लंबे समय बाद वापसी कर रहे कोरी एंडरसन ने विकेट के चारों ओर शॉट लगाने शुरू कर दिए। उनके सामने पाकिस्तानी गेंदबाजों की एक न चली। एंडरसन ने महज 58 गेंदों में 82 रन की पारी खेली। इस आक्रामक पारी में उन्होंने चार शानदार छक्के और छह चौके लगाए। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 195.23 रहा। इतना ही नहीं वे नाबाद लौटे।

एंडरसन ने गेंदबाजी में भी दिखाए हाथ
एंडरसन ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और 17 रन देकर दो विकेट लिए। ग्रांट एलियट ने सात रन देकर तीन, एडम मिल्ने ने आठ रन देकर तीन विकेट झटके।

पाक बल्लेबाज ढेर
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने पांच विकेट पर 196 रन की चुनौती रखी और पाकिस्तानी टीम को 16.1 ओवर में 101 रन पर ढेर कर दिया। इस प्रकार न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 95 रन से करारी शिकस्त दी। पाक की ओर से केवल सरफराज अहमद ने 36 गेंदों में 41 रन और शोएब मलिक ने छह गेंदों में 14 रन बनाए। अन्य कोई बल्लेबाज दोहरे अंकों तक भी नहीं पहुंचा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, मार्टिन गप्टिल, कोरी एंडरसन, केन विलियम्सन, पाकिस्तान क्रिकेट, Pakistan Vs New Zealand, Martin Guptill, Corey Anderson, Kane Williamson
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com