विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2013

अभी मेरे अंदर काफी क्रिकेट बाकी, तीनों फॉर्मेट में खेल सकता हूं : युवराज

अभी मेरे अंदर काफी क्रिकेट बाकी, तीनों फॉर्मेट में खेल सकता हूं : युवराज
युवराज इस साल जनवरी के बाद किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल सके हैं
नई दि्ल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की कोशिश में जुटे क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा कि अभी उनके भीतर काफी क्रिकेट बची है और वह इस खेल के तीनों प्रारूप में खेल सकते हैं।

युवराज ने अपना चौथा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लॉन्च करने के मौके पर कहा, मैं ऑफ सीजन अभ्यास करके लौटा हूं, अब घरेलू क्रिकेट खेलूंगा। मैं अभी सिर्फ 31 साल का हूं और मुझे लगता है कि मेरे भीतर काफी क्रिकेट बाकी है। उन्होंने कहा, मैं फिट महसूस कर रहा हूं, फ्रांस में अपनी फिटनेस पर मेहनत करने के बाद काफी बेहतर लग रहा है और मैं क्रिकेट के तीनों प्रारूप खेल सकता हूं।

युवराज ने कहा, आने वाले सत्र में घरेलू क्रिकेट खेलूंगा, भारतीय टीम के लिए प्रतिस्पर्धा अच्छी बात है और मेरा काम अच्छा प्रदर्शन करना है। मीडिया एकादश के खिलाफ मैच में युवराज ने अपनी अकादमी टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए काफी चौके-छक्के लगाए।

इस मौके पर बच्चों को खेल और पढ़ाई के बीच संतुलन बनाने की सलाह देते हुए युवराज ने कहा, बच्चों को चाहिए कि खेल के साथ पढ़ाई पर भी ध्यान दें। अच्छा संतुलन होना चाहिए। इसके साथ ही अत्याधुनिक क्रिकेट अकादमियों के होने से उनके खेल को निखारने में मदद मिलती है।

युवराज के साथ जहीर खान भी फ्रांस में फिटनेस पर मेहनत कर रहे थे। जहीर के बाद भारतीय टीम में किसी अच्छे तेज गेंदबाज की कमी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, तेज गेंदबाजों को आराम देना जरूरी है। वरुण आरोन, उमेश यादव और इशांत शर्मा सभी अच्छे गेंदबाज हैं, इन्हें रोटेशन के आधार पर उतारा जाए, तो इन पर से भार कम होगा और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवराज सिंह, युवराज सिंह की वापसी, टीम इंडिया, भारत बनाम इंग्लैंड, Yuvraj Singh, Yuvraj Singh Comeback, India Vs England