नई दिल्ली:
सॉफ्ट ड्रिंक कंपनी कोका कोला इंडिया सचिन तेंदुलकर की फोटो वाले ‘सुनहरे कैन’ से इस भारतीय मास्टर ब्लास्टर के ऐतिहासिक 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक का जश्न मनाएगी। तेंदुलकर ने हाल में मौजूद एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ यह उपलब्धि अपने नाम की।
वर्ष 2011 में बाजार में इस तरह के विभिन्न रंगों के कैन लॉन्च किए गए थे जिसमें उन शतकों को दिखाया गया है जिन्हें तेंदुलकर ने खुद चुना था। तेंदुलकर के 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक के इंतजार में 10वें सीमित ‘सुनहरे कैन’ के उत्पादन को रोक दिया गया था। इस ‘सुनहरे कैन’ पर तेंदुलकर की फोटो होगी और साथ में उनके द्वारा चुनी गई 10 शतकीय पारियों के आंकड़ें भी मौजूद होंगे।
वर्ष 2011 में बाजार में इस तरह के विभिन्न रंगों के कैन लॉन्च किए गए थे जिसमें उन शतकों को दिखाया गया है जिन्हें तेंदुलकर ने खुद चुना था। तेंदुलकर के 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक के इंतजार में 10वें सीमित ‘सुनहरे कैन’ के उत्पादन को रोक दिया गया था। इस ‘सुनहरे कैन’ पर तेंदुलकर की फोटो होगी और साथ में उनके द्वारा चुनी गई 10 शतकीय पारियों के आंकड़ें भी मौजूद होंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं