
मिस्बाह उल हक की कप्तानी में पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड को लार्ड्स में हरा दिया था (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 से है बराबरी पर
लॉर्ड्स टेस्ट में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 75 रन से हराया था
ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 330 रन से हराया था
दूसरे टेस्ट में मिस्बाह भी नहीं चले
ध्यान देने वाली बात है कि पहले मैच में कप्तान मिस्बाह उल हक के शतक ने आखिर में दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया था, लेकिन दूसरे मैच में पाक का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया था. पाकिस्तान की सबसे परेशानी सलामी जोड़ी के प्रदर्शन को लेकर है, क्योंकि मोहम्मद हफीज और शान मसूद टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं. मसूद को तीसरे टेस्ट मैच से बाहर किया जा सकता है और उनके स्थान पर समी असलम को जगह दी सकती है. ऐसी स्थिति में अजहर अली को पारी की शुरुआत करनी पड़ेगी.
पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर ने कहा, ‘‘हमने इस पर चर्चा की. हम इस नंबर को लेकर गंभीर विचार-विमर्श कर रहे हैं. हमें इस टेस्ट मैच में क्या करना है उसको लेकर हमारी राय स्पष्ट है, लेकिन हम इसकी सार्वजनिक घोषणा नहीं कर सकते हैं.’’
आर्थर ने कहा, 'कई हार विश्वसनीय होती हैं, लेकिन कुछ ऐसी होती हैं, जिनमें आप समर्पण कर देते हैं और आपको कुचल दिया जाता है... ओल्ड ट्रैफर्ड में कुछ ऐसा ही हुआ था...'
लॉर्ड्स में लड़ाकों की तरह खेले
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने पाकिस्तानी लड़कों से कहा कि हम लॉर्ड्स में 'लड़ाकों' की तरह खेले, लेकिन ओल्ड ट्रैफर्ड में बिल्कुल इसके उलट हुआ. हम वापसी के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं और इसके जो भी संभव होगा करेंगे. मुझे 100 प्रतिशत भरोसा है कि हम बुधवार को पहली ही गेंद से वापसी कर लेंगे'
यदि पिच स्पिनरों के अनुकूल होती है तो इंग्लैंड मोइन अली का साथ देने के लिए लेग स्पिनर आदिल राशिद को अंतिम एकादश में शामिल कर सकता है. उन्हें ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के स्थान पर लिया जा सकता है जो चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. इंग्लैंड के लिए अच्छी बात यह है कि क्रिस वोक्स बहुत अच्छे फॉर्म में हैं और उन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से स्टोक्स की कमी नहीं खलने दी है. यह एजबेस्टन के अपने घरेलू मैदान पर उनका पहला टेस्ट मैच भी होगा. जेम्स एंडरसन पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे, लेकिन उनकी वापसी से इंग्लैंड का आक्रमण भी मजबूत हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मिस्बाह उल हक, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, मिकी ऑर्थर, टेस्ट क्रिकेट, टेस्ट सीरीज, Misbah Ul Haq, Pakistan Cricket Team, England Vs Pakistan, Mickey Arthur, Test Cricket, Test Series, ENGvsPAK, PAKvsENG