
डायना भारत की ओर से 20 टेस्ट और 34 वनडे मैच खेल चुकी हैं (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस समय प्रशासकों की समिति की सदस्य हैं डायना
कहा- मैं सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त सीओए का हिस्सा हूं
ऐसे में मेरे लिए यह पुरस्कार लेना उचित नहीं होगा
वीडियो: बचपन में लड़कों के साथ खेलती थीं तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी
उन्होंने कहा, "मैंने अपने परिवार और दोस्तों से भी इस बारे में बात की जिन्होंने मेरे सीओए के सदस्य रहते हुए इस पुरस्कार को न लेने के फैसला का पूरा समर्थन किया है." उन्होंने कहा, "हालांकि मैं इसके लिए बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे इस सम्मान के लायक समझा" 62 वर्ष की डायना ऑलराउंडर की हैसियत से भारत की ओर से 20 टेस्ट और 34 वनडे मैच खेल चुकी हैं. टेस्ट मैचों में उन्होंने 404 और वनडे में उन्होंने 211 रन बनाए थे. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में 63 और वनडे में 46 विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं